टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसके पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 280 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे मैच में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा है लेकिन भारत में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो सीनियर बनकर बैठा हुआ है.
हालाँकि, इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से भारत के लिए अच्छा नहीं रहा है लेकिन इसके बाद भी लगातार टीम में बना हुआ है और प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा है. तो वहीं उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
Team India में सीनियर बनकर बैठा है यह खिलाड़ी
दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित का बल्ला इस समय नहीं चल रहा है और वे लगातार फेल हो रहे हैं लेकिन इसके बाद भी वे टीम इंडिया में बने हुए हैं.
रोहित ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. ऐसे में अब देखना होगा कि आगे वे कब तक इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित का निराशाजनक प्रदर्शन
अगर बांग्लादेश के खिलाफ रोहित के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने फैंस को निराश किया है और उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. रोहित बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी संघर्ष करते हुए नजर आये हैं.
रोहित ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 रन बनाये थे, जबकि दूसरी इनिंग में भी वे फेल रहे थे और मात्र 5 रन बनाकर ऑउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे मैच में भी आक्रामक खेलने के प्रयास में वे जल्दी ऑउट हो गए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अब टेस्ट सीरीज में दिखेंगे रोहित शर्मा
अगर रोहित की बात करें तो वे टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में रोहित अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं.
कीवी टीम इसी महीने भारत का दौरा करने वाली है और जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला में भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन करें और दर्शकों का मनोरंजन करें.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए नए उपकप्तान का ऐलान, संजू नहीं, इस दिग्गज को सूर्या ने चुना वाइस कैप्टन