वर्ल्ड को 2023 (World Cup 2023) को शूर होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो जाना है। सभी टीमों ने वर्ल्ड को के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पाकिस्तान की टीम भी हाल ही में भारत पहुंची हैं। आज यानी 29 सितंबर को पाकिस्तान के वर्ल्ड कप आयोजन का पहला मुकाबला होगा।
पकिस्तान को आज वॉर्म अप मैच में न्यूज़ीलैंड से खेलना है। वर्ल्ड कप 2023 में एक भारतीय खिलाड़ी भी अब पकिस्तान की टीम से जुड़ गया है। है न ये चौंकाने वाली खबर कौन है ये भारतीय खिलाड़ी और क्यों जुड़ा है पाकिस्तानी टीम से। आइए जानते हैं पूरी खबर।
पकिस्तान की टीम के साथ जुड़े निशांत!
बाबर आजम अगुआई में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है। हैदराबाद पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम ने आराम करने के बजाय अगले ही दिन पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदान में खूब पसीना बहाया।
इसी बीच कब पाकिस्तानी गेंदबाज गेंदबाजी करके थक गए। तब हैदराबाद के लोकल तजे गेंदबाज को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। हैदराबाद के 19 साल के तेज गेंदबाज निशांत सरनु ने पकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने पकिस्तान के गेंदबाजी कोच को भी खूब प्रभावित किया।
फखर जमान ने की तारीफ
हैदराबाद में जब प्रैक्टिस के दौरान पकिस्तान के तेज गेंदबाज थक गए तब भारत के तेज गेंदबाज निशांत सरनु ने पकिस्तान को प्रैक्टिस करवाई। निशांत ने पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान निशांत की गेंदबाजी से काफी प्रभावित होते हुए उनकी तारीफ की। फखर जमान ने निशांत को सलाह देते हुए कहा कि अगर वो अपनी गेंदबाजी की गति और बढ़ाएं जिससे आगे चलकर वो बहुत नाम कमा सकते हैं।
IPL में खेलते दिख सकते हैं
पकिस्तान टीम के साथ बतौर नेट्स गेंदबाज जुड़े निशांत सरनु को पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने तेज गेंदबाजी के टिप्स दिए। इसके साथ ही उन्होंने निशांत को आईपीएल की फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जायंट्स से जुडने के लिए भी कहा है। अगले साल वो आईपीएल में IPL खेलते हुए भी दिख सकते हैं। आपको बता दें कि उमरान मलिक भी आईपीएल में बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे इसके बाद जल्द ही वो आईपीएल में भी खेले थे ऐसा ही निशांत के साथ भी हो सकता है।
Also Read: ‘मर्डर या नेचुरल डेथ…? वर्ल्ड कप के बीच हुई बड़ी वारदात, कोच की गई जान, खिलाड़ियों पर लगे आरोप