World Cup
World Cup

वर्ल्ड कप (World Cup):  क्रिकेट के शुरुआत से लेकर आज तक में कई ऐसे हादसे हुए जिन्हे भूल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। लेकिन एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे क्रिकेट जगत को अंदर से झकझोर कर रख दिया और ऐसे हादसा न उसके पहले हुआ था और न ही कभी बाद में हुआ। दरअसल हम बात कर रहे हैं 2007 के वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान हुए एक ऐसे विवादित हादसे के बारे में, जिसके बाद पूरी टीम के ऊपर ही सवालिया निशान खड़े हो गए।

ये बात है साल 2007 के वर्ल्ड कप (World Cup) की जब वेस्टइंडीज ने पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। इस वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कोच बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) की जान रहस्यमयी तरीके से चली गई थी और आज तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Advertisment
Advertisment

हार के बाद कोच बॉब वूल्मर पर उठ रहे थे सवाल

Bob Woolmer & Shahid Afridi
Bob Woolmer & Shahid Afridi

2007 के वर्ल्ड कप (World Cup) में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक था और टीम को आयरलैंड के खिलाफ बहुत बुरी तरह से हार से सामना करना पड़ा था। ऐसा कहा जाता है कि, बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) के लिए यह मैच काल साबित हुआ है और हर एक जगह उनकी जमकर आलोचना हुई थी। पाकिस्तान में बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) के पोस्टर जलाए गए और उनके नाम के नारे लगाए गए थे।

इस मैच के खत्म होने के बाद बॉब वूल्मर अपने कमरे में गए और उन्होंने वहीं पर खाना मँगवाया। अगली सुबह जब देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो ‘मास्टर की’ की सहायता से दरवाजा खोला गया, होटल स्टाफ जब उनके कमरे में पहुंची तो बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) वहाँ मृत पड़े थे। होटल स्टाफ ने बताया था कि, जब वो पहुंचे तो उनका कमरा बिखरा हुआ था और तकियों में खून लगा हुआ था।

पाकिस्तानी टीम से हुई कड़ी पूछताछ

इस घटना के बाद पूरे क्रिकेट जगत में सन्नाटा छा गया और पाकिस्तान की टीम सवालों के घेरे में आ गई। इस केस की जांच की जिम्मेदारी स्कॉटलैंड यार्ड के फील्ड ऑफ़िसर मार्क शील्ड को सौंपी गई थी और उन्होंने बिना कोई कोताही किए अपनी कार्यवाई जारी रखी। उन्होंने कई किश्तों में अपनी रिपोर्ट को साझा किया और हर एक किश्त में पाकिस्तानी खिलाड़ी ही निशाने पर आ रहे थे।

मार्क शील्ड ने बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) के कमरे के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें उन्होंने देखा कि टीम के कप्तान इंजमाम उल हक, सहायक कोच मुश्ताक अहमद और टीम के मैनेजर तलत, घटना की रात को उनके कमरे के बाहर से गुजरे थे। इसी फुटेज को आधार बनाकर उन्होंने इन तीनों ही लोगों से कई मर्तबा पूछताछ की थी।

Advertisment
Advertisment

फाइनल रिपोर्ट में पलटी बाजी

बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) जल्द ही मैच फिक्सिंग के ऊपर किताब लिखने वाले थे और मार्क को शक था कि, कहीं कोई गद्दार अपना नाम छिपाने की वजह से तो उनका कत्ल नहीं कर दिया। हालांकि, मार्क शील्ड की जांच के 15-20 दिनों के बाद जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि, यह कोई मर्डर मिस्ट्री नहीं बल्कि सामान्य दिल का दौरा है।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पूरा शेड्यूल, जानें किस दिन, किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, मैच वेन्यू, टाइमिंग और स्क्वॉड की पूरी जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...