Pakistan

Pakistan: इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले दिनों पाक (Pakistan) टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई थी। इससे पहले पाक टीम अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई थी। ऐसे में पाक टीम नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश कर रही है, जो टीम के लिए बड़ी-बड़ी पारियां खेल सकें। हालांकि, पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें बड़ी पारियां खेलने की क्षमता है।

जब Pakistan के Hanif Mohammad ने बनाए थे 499 रन

4,4,4,4,4,4,4,4,4....इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, खेल डाली 499 रन की पारी, नहीं लगाया एक भी सिक्स 1

Advertisment
Advertisment
Hanif Mohammad
Hanif Mohammad

पाकिस्तान ने क्रिकेट की बड़ी-बड़ी प्रतिभाओं को जन्म दिया है, भले ही अब आंतरिक राजनीति के कारण उनका खेल खराब हो गया है। ऐसे ही एक क्रिकेटर थे मोहम्मद हनीफ, जिन्होंने पाक के घरेलू क्रिकेट में शानदार पारी खेली थी। इस दौरान पाक गे घरेलू सर्किट में कराची के लिए खेलते हुए 499 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी के दौरान शानदार 64 चौके जड़े थे। इस दौरान उन्होंने कुल 635 मिनट क्रीज पर बिताए थे।

एक रन से चूक गए थे Hanif Mohammad

हनीफ मोहम्मद इस मैच में 500 रन का व्यक्तिगत स्कोर पूरा करने से मात्र एक रन से चूक गए थे। हालांकि, इस पारी के दौरान कोई भी गेंदबाज उनका विकेट नहीं ले सका था और दुर्भाग्यवश वें रन आउट का शिकार हो गए थे। अगर वें रनआउट नहीं होते तो उनके नाम आज 500 रनों का जादुई आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड दर्ज रहता। आज प्रथम श्रेणी में सबसे एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 501 रन की नाबाद पारी खेली है।

कराची की टीम ने 772 रन पर घोषित की थी अपनी पारी

कराची की टीम ने बहवलपुर के खिलाफ खेले गए साल 1959 के इस मुकाबले में 772 रनों पर 7 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी थी। इस दौरान उन्होंने बहवलपुर के पहली 185 रनों के पहली पारी के आधार पर 587 रनों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरी पारी में 108 रनों पर समेटते हुए 479 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान में यह मैच आज भी याद किया जाता है और डाई हार्ड क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा में रहता है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले नई टीम का ऐलान, सिर्फ 10 खिलाड़ियों को मौका, धोनी की वापसी, तो रोहित किये गए बाहर

Advertisment
Advertisment