Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में अपनी पहली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बांग्लादेश को परास्त करने के मुकाम पर खड़ी है लेकिन आज हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे स्टार खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में यह माना जाता है कि यह खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का फेवरेट खिलाड़ी है जो अगर 10 मैचों में भी फेल होगा तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर नहीं कर पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक है केएल राहुल

Gautam Gambhir

केएल राहुल (KL Rahul) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिश्ता टीम इंडिया में गंभीर के हेड कोच बनने से पहले का है. गौतम गंभीर ने आईपीएल क्रिकेट में साल 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभाई थी और उसी फ्रेंचाइजी के उस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. गौतम गंभीर और केएल राहुल की अगुवाई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को दोनों ही सीजन में प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई किया था.

हालिया मुकाबले में केएल राहुल रहे है फ्लॉप

केएल राहुल (KL Rahul) ने चेन्नई टेस्ट मैच में हुई पहली पारी में मात्र 16 रन बनाए है. उससे पहले टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए भी केएल राहुल ने 2 मुकाबलो में 31 रन बनाए थे. जिस कारण से सोशल मीडिया पर केएल राहुल के टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मिल रहे मौका पर तरह- तरह सवाल उठाए जा रहे है.

टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे है केएल राहुल के आंकड़े

केएल राहुल (KL Rahul) ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अब तक 50 मुकाबले खेले है. इन 50 मुकाबलो की 86 पारियों में केएल राहुल ने 34.08 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2863 रन बनाए है. केएल राहुल (KL Rahul) ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 8 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारी खेली. केएल राहुल के टेस्ट क्रिकेट में हाई स्कोर की बात करें तो उन्होंने ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर 199 रनों की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर भी WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी Team India, इन 2 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग