हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली है उन्होंने कई खिलाड़ियों को लगातार मौका दिया है। लेकिन उनके संन्यास के साथ ही टीम इंडिया (Team India) की रूप रेखा पूरी तरह से बदल जाएगी।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेते ही करियर खत्म हो जाएगा और वह फिर शायद ही कभी इंडियन टीम की जर्सी में दिखाई देगा।
Rohit Sharma के संन्यास लेते ही इस खिलाड़ी के लिए शुरू हो जाएंगी मुश्किलें
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो गई है ऐसे में अधिक से अधिक वह 1 साल और टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन उसके बाद उनका संन्यास लेना तय है और उनके संन्यास लेते ही उनके कई चहिते खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें शुरू हो जाएंगी। हिटमैन के संन्यास से अगर किसी को सबसे ज्यादा नुकसान होगा तो वह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) हैं। चूंकि इन दिनों उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जिस वजह से रोहित के बाद बीसीसीआई शायद ही उन्हें मौका देगी।
यशस्वी जायसवाल को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
बता दें कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि यशस्वी जायसवाल काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि बीते कुछ समय से उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। मगर इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मौका दे दिया गया है।
आईपीएल 2024 में अब तक उन्होंने अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है फिर भी उन्हें टीम में शामिल किया गया है। चूंकि उनका हिटमैन के साथ एक अलग बांड है। ऐसे में अगर वह अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो उनका टीम से हमेशा के लिए बाहर होना तय है।
आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
मालूम हो कि यशस्वी जायसवाल ने इस आईपीएल सीजन अब तक 13 मैचों में 29.00 की मामूली औसत से सिर्फ 348 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी शामिल है। इस सीजन उनके बल्ले से निकली 2-3 पारियों को हटा दिया जाए तो वह लगातार फ्लॉप ही रहे हैं। वहीं अन्य भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने उनसे कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वजह से उन्हें और अधिक ट्रोल होना पड़ रहा है। हालांकि उम्मीद है कि वह अपने प्रदर्शन में सुधार ले आएंगे ताकि उन्हें आगे भी मौका मिल सके।
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल पर अचानक टुटा मुसीबतों का पहाड़, टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर, केएल राहुल करेंगे रिप्लेस