India vs South Africa Guwahati Test: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी (Guwahati Test) में खेला जाएगा और इस टेस्ट मैच में दोनों टीमें अलग प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन जबकि विनिंग टीम साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं। तो आइए एक बार दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं और जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।
अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 30 रनों से जीत लिया था। इस मैच में दोनों ही टीमें काफी मुश्किलों में नजर आई थीं और इसी वजह से अगले मैच में दोनों टीमें अलग प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। जानकारी के मुताबिक अफ्रीका के स्क्वाड में कोर्बिन बॉच और ट्रिस्टन स्टब्स को ड्राप किया जा सकता है। जबकि इंडिया से खुद कप्तान शुभमन गिल, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनका रिलीज होकर हुआ बंपर फायदा, अब IPL ऑक्शन में आराम से मिलेगी दोगुना से ज्यादा रकम
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 में हमें कोर्बिन बॉच और ट्रिस्टन स्टब्स की जगह का कागिसो रबाडा और डेवाल्ड ब्रेविस नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि कागिसो पहले मैच के दौरान इंजर्ड थे और इंजरी की वजह से वह खेल नहीं सके थे। मगर दूसरे मैच में वह 11 का हिस्सा बन सकते हैं। बात करें इंडियन क्रिकेट टीम की तो कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हो गए हैं, कुलदीप यादव की शादी है और ध्रुव जुरेल प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
इस वजह से तीनों को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में हमें नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल और साईं सुदर्शन दिखाई दे सकते हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी। मगर इतना जरूर तय है कि इंडिया अलग प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी। चूंकि अगर इंडिया ये मैच भी हार गई तो उसका WTC का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
🚨 NITISH KUMAR REDDY IS BACK 🚨
NKR has rejoined Indian team early and will practice with the team at Eden Gardens Tommorow. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/sOakeJEH4H
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2025
Guwahati Test के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्कराम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर और केशव महाराज।