Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

London में ही हो गया Virat Kohli का फिटनेस टेस्ट, जानें पास हुए या फेल

Virat Kohli's fitness test was done in London itself, know whether he passed or failed

Virat Kohli – पाठकों! भारतीय क्रिकेट में इस समय एक फिटनेस टेस्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसा इसलिए क्यूंकि खिलाड़ियों के लिए यह टेस्ट किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले जरूरी माना जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे मैदान पर पूरी ऊर्जा और फिटनेस के साथ उतरें।

लिहाज़ा, अधिकतर खिलाड़ी जहां इस टेस्ट के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुँचे, वहीं एक स्टार खिलाड़ी का मामला बिल्कुल अलग निकला। बता दे  उनका फिटनेस टेस्ट भारत में नहीं, बल्कि हजारों किलोमीटर दूर लंदन में कराया गया, जिससे हलचल मच गई है। तो आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते है। 

लंदन में फिटनेस टेस्ट देने वाले अकेले खिलाड़ी बने कोहली

Virat Kohliदरअसल, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस समय इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ रहते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से विशेष अनुमति लेकर वहीं अपना फिटनेस टेस्ट दिया।

लिहाज़ा, यही वजह रही कि वे टीम के ऐसे इकलौते सक्रिय खिलाड़ी बने, जिनका टेस्ट देश से बाहर हुआ। ऐसे में इस प्रक्रिया पर सवाल उठना लाजमी है, क्योंकि बाकी सभी भारतीय खिलाड़ी – जैसे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव – बेंगलुरु स्थित NCA में पहुंचे और वहां फिटनेस टेस्ट पास किया।

Also Read – BBL में आर अश्विन को कितनी मिलेगी सैलरी? कीमत जान आंखें रह जाएगी फटी

कोहली पास हुए या फेल?

आपको बता दे अब सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) फिटनेस टेस्ट में पास हुए या नहीं? सूत्रों की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह टेस्ट पास कर लिया है। यानी उनकी फिटनेस पर कोई सवालिया निशान नहीं है। साथ ही बता दे यह टेस्ट मुख्य रूप से यो-यो स्कोर और बुनियादी ताकत की जांच के लिए लिया जाता है, जिसे विराट (Virat Kohli) ने आसानी से पूरा किया।

क्यों उठ रहे सवाल?

असल में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट पास कर लिया हो, लेकिन विवाद इस बात को लेकर है कि आखिर उन्हें लंदन में टेस्ट देने की छूट क्यों दी गई। बाकी खिलाड़ियों को जब बेंगलुरु जाना पड़ा तो फिर कोहली (Virat Kohli) को इतनी बड़ी छूट किस आधार पर मिली? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा कि “संभवतः विराट (Virat Kohli) ने इसके लिए बोर्ड से अनुमति ली होगी।”

फिर भी, यह बहस छिड़ गई है कि अगर भविष्य में कोई और खिलाड़ी भी ऐसी छूट मांगेगा, तो क्या उसे भी यह सुविधा दी जाएगी या यह सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बड़े खिलाड़ियों तक सीमित रहेगी।

फिटनेस पर बोर्ड का फोकस

इसके अलावा पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम को कई चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझना पड़ा है। शायद यही कारण है कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम मैनेजमेंट फिटनेस टेस्ट को लेकर बेहद सख्त हो गए हैं। लिहाज़ा, हर बड़े टूर्नामेंट से पहले यह अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही बता दे सितंबर में दूसरा चरण आयोजित होगा, जिसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे।

लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का मामला इसीलिए खास हो गया क्योंकि उनका टेस्ट लंदन में हुआ और इस पर पूरी क्रिकेट बिरादरी की नजर टिक गई है।

Also Read – टीम में नियमित मौके ना मिलने से गुस्से में आया केरल का स्टार क्रिकेटर, अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

FAQs

क्या विराट कोहली ने लंदन में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है?
हाँ, सूत्रों के अनुसार विराट कोहली ने लंदन में बीसीसीआई की देखरेख में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

बाकी खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट कहाँ हुए?
बाकी सभी भारतीय खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हुआ, केवल विराट कोहली ही ऐसे सक्रिय खिलाड़ी रहे जिनका टेस्ट लंदन में हुआ।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!