Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवा खिलाड़ियों की फौज के साथ सीरीज फतह की थी। इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा टेस्ट दिग्गज चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से आराम दिए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से आराम ले सकते हैं। टीम मैनेजमेंट भी शायद जल्द ही उन्हें आराम देने का फैसला का कर सकते है। ऐसे में वें पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। विराट कोहली इससे पहले भी कई बार टीम को मझधार में झोड़ चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

Sarfaraz Khan को मौका दे सकते हैं Rohit Sharma

विराट कोहली को अगर पहले मैच में आराम दिया जाता है, तो घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है। सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है और उन्हें भविष्य के एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा भी नए खिलाड़ियों को मौका देने के पक्षधर हैं और इस सीरीज में उन्हें आजमाने का सुनहरा अवसर हो सकता है। सरफराज इससे पहले भी भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेल चुके हैं।

सरफराज इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था, जब रोहित शर्मा ने उन्हें मौका दिया था और साथ ही उनके पिता से बातचीत की थी। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और सरफराज के पिता नौशाद साथ खेल चुके हैं।

19 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक, कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीत तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बांग्लादेश सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज़, अश्विन के “डुप्लिकेट” को मिला बड़ा मौका

Advertisment
Advertisment