Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण के लिए कई टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया है। हालांकि इसी कड़ी में अब भारत की टीम भी सामने आ गई है। मगर इसमें कई सरप्राइजेस हैं।
चूंकि इस 16 सदस्यीय टीम में केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही करीब 2 साल से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी की अचानक वापसी करा दी गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम कैसी है।
Champions Trophy 2025 के लिए भारत की टीम आई सामने!
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं किया है और हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई टीम है। भारत के दिग्गज स्पिनर्स में शुमार हरभजन सिंह ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है और उन्होंने इस टीम में मोहम्मद शमी को भी शामिल किया है, जोकि 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं। लेकिन भज्जी ने केएल राहुल को मौका नहीं दिया है।
केएल राहुल को नहीं मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए हरभजन सिंह ने जिस टीम का चयन किया है उसमें उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका न देकर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका दिया है। इसके अलावा उनकी टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, और युजवेंद्र चहल भी दिखाई दे रहे हैं।
भज्जी ने अपनी टीम में न सिर्फ केएल राहुल बल्कि रवींद्र जड़ेजा और अर्शदीप सिंह को भी मौका नहीं दिया है। उनकी टीम ओवरऑल देखने में तो काफी सही लग रही है। मगर बीसीसीआई जिस टीम का ऐलान करेगी वह इससे काफी अलग होगी। बताते चलें कि बीसीसीआई 18 या 19 जनवरी को टीम का ऐलान कर देगी।
कुछ ऐसी है हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई टीम
रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।