बांग्लादेश टी20 सीरीज में नहीं मिली जगह, तो पृथ्वी शॉ ने इस देश से खेलने का किया फैसला! जल्द करेंगे डेब्यू 1

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में अब टीम में जगह न मिलने पर शॉ भारत को छोड़ने का मन बना सकते हैं.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया. इसमें कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया लेकिन शॉ अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम में Prithvi Shaw को नहीं मिली जगह

Prithvi Shaw

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा टीम में कुछ युवा प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है.

इस कड़ी में मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. हालाँकि, पृथ्वी (Prithvi Shaw) को इसमें मौका नहीं दिया गया है, जबकि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इंग्लैंड में भी जाकर अच्छा खेल दिखाया है.

भारत छोड़ सकते हैं Prithvi Shaw

अगर शॉ (Prithvi Shaw) की बात करें तो उन्हें एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है और उनकी तुलना भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाती थी. हालाँकि, अब यह खिलाड़ी धीरे-धीरे गुमनामी में जा रहा है और उन्हें लगातार टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में लगातार इग्नोर होने की वजह से शॉ अब भारत छोड़ने का फैसला कर सकते हैं और वे आयरलैंड की तरफ से खेलने का फैसला कर सकते हैं. इससे पहले भी आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का ऑफर किया था क्योंकि उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी. ऐसे में अब शॉ को क्रिकेट बोर्ड ऑफर कर सकता है.

Prithvi Shaw का क्रिकेट करियर

पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर लिया था और अपने टेस्ट पदार्पण पर इस खिलाड़ी ने शतकीय पारी भी खेली थी. पृथ्वी ने अब तक भारतीय टीम के लिए अपने करियर में 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 की औसत के साथ 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.

इसके अलावा 6 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 189 रन निकले हैं, जबकि इस युवा बल्लेबाज ने एक टी-20 मैच भी खेला है लेकिन वे इसमें अपना खाता भी नहीं खोल सके थे.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 15 सदस्यीय दल में 5 स्पिन गेंदबाज, फ्लॉप खिलाड़ी कप्तान