Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेली जा रही यह सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। 14 दिसंबर से इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है और भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

हालांकि इस मुकाबले का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और इसी वजह से समर्थक मैच को लेकर थोड़ा दुखी महसूस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे टीम इंडिया (Team India) को सीधे तौर पर फायदा होता दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि, अब टीम इंडिया आसानी के साथ WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हुए दिखाई दे सकती है।

बारिश की वजह से Team India को हुआ फायदा

पहले दिन के खेल की बारिश ने टीम इंडिया का काम किया आसान, अब सिर्फ इतने मैच जीतकर WTC फाइनल खेलेगी टीम इंडिया 1

भले ही टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले दिन बारिश ने दखल दे दिया है, लेकिन इससे भारत का ही फायदा होता हुआ दिखाई देता है। चूंकि भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है और ऐसे में कल सुबह विकेट में नमी की सहायता भारतीय गेंदबाजों को मिल सकती है। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को कम रनों में रोक लेती है तो फिर टीम इंडिया आसानी के साथ मैच को अपने नाम कर सकती है।

इतने मैचों के बाद Team India कर सकती है क्वालिफ़ाई

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के तीसरे मुकाबले के अलावा अभी 2 मैच और खेलने हैं। अगर टीम इंडिया (Team India) इन सभी मैचों को अपने नाम कर लेती है तो फिर WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया (Team India) क्वालिफ़ाई कर सकती है। इसके साथ ही अगर भारतीय टीम इन मैचों में से 2 मैचों में ही जीत हासिल करती है और तीसरा मुकाबला ड्रॉ होता है तब भी भारतीय टीम क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका कर सकती है क्वालिफ़ाई

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद ही शानदार रहा है। इसी वजह से यह टीम WTC फाइनल के मुहाने पर खड़ी हुई है। हालांकि टीम को अभी 2 टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने हैं और अगर इनमें से एक मैच में टीम को जीत मिलती है तो फिर WTC फाइनल के लिए अफ्रीका की टीम पहली बार क्वालिफाई कर जाएगी।

इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बदल जाएंगे भारत के कप्तान-उपकप्तान के नाम, उसके बाद ये 2 खिलाड़ी संभालते नजर आयेंगे जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...