Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्या हाल है ये किसी से छिपा हुआ नहीं हैं. टीम के हालात इतने खराब है कि वो किसी से भी मुकाबला खेले हार का ही सामना करना पड़ यह है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी हमने पाकिस्तान का हाल देखा. टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और इस लीग से सबसे पहले बाहर हो गई. ये तो खानी है पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम का लेकिन महिलाओं का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. महिला टीम भी इसी तरह के प्रदर्शन से झुझ रही है. हालात इतने खराब है कि टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू रही है.

सस्ते में निपटी Pakistan की टीम

Pakistan

पाकिस्तान की महिला टीम का हाल इतना बुरा है वो आयरलैंड के खिलाफ भी 100 रन बनाने के लिए मिन्नते काट रही है. हम जिस मुकाबले के बारे में आज बताने जा रहे हैं ये साल 2000 में खेला गया था. ये मुकाबला डबलिन में हुआ था. मुकाबला पाकिस्तान विमेन बनाम आयरलैंड विमेन खेला गया था. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई टीम महज़ 53 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम की चार बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. कप्तान शाजिया खान ने भी महज़ 2 रन ही बनाए थे. आयरलैंड की ओर से मेट्कलफे ने शानदार 4 विकेट चटकाए थे.

आयरलैंड ने जीता था मैच

वहीं जवाब में आयरलैंड ने अपने पहले इंगिंग में शानदार 3 विकेट गवा कर 193 रन ठोक दिए थे. तीसरे दिन आयरलैंड ने डिक्लेयर कर दिया था. इस इनिंग में बैग्स ने शानदार 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने 53.12 की एवरेज से ये रन ठोके थे. इसके साथ ही करेन यांग ने भी शानदार 100 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी.

वहीं दूसरे इनिंग में भी पाकिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर पाई पाकिस्तान की टीम महज 86 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की टीम से 4 खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए थे. और अंत में आयरलैंड ने एक इनिंग और 54 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया था. पाकिस्तान महिला टीम को इस मुकाबले में शर्मनाक हार मिली थी. जिसके बाद उनकी खूब थू थू भी हुई थी.

ये भी पढ़ें: ‘वो बेस्ट कैप्टन है..’, ना गांगुली-ना धोनी, बल्कि इस खिलाड़ी को सहवाग ने बताया बेस्ट कप्तान