Duleep Trophy 2025: भारत के दो स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की अब उम्र हो रही है। धीरे-धीरे यह दोनों दिग्गज अपने करियर की अंतर की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस वजह से कई फैंस थोड़े परेशान भी हैं कि आखिर अब इंडिया को संभालेगा कौन।
लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत (Team India) को आने वाले समय में कई स्टार स्पिन खिलाड़ी मिलने वाले हैं और उनमें से कुछ इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किए हुए हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी फाइनल (Duleep Trophy 2025 Final) में अपनी घूमती गेंदों से सामने वाली टीम के नाक में दम कर दिया।
Duleep Trophy 2025 फाइनल में दिखा इन दो खिलाड़ियों का दम

दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है और इसी मैच में दो स्पिनर्स ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है, जिनमें कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की झलक दिखाई दे रही है। हम बात कर रहे हैं कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikeya) और सारांश जैन (Saransh Jain) की, जिन्होंने सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए साउथ जोन की टीम को महज 149 रन पर धराशाही कर दिया।
कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने किया कमाल
सेंट्रल जोन की ओर से खेलते नजर आ रहे 27 वर्षीय कुमार कार्तिकेय और 32 वर्षीय सारांश जैन ने दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में साउथ जोन के खिलाफ क्रमशः 4 और 5 विकेट चटकाए। कुमार कार्तिक ने 21 ओवर्स में 53 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं सारांश जैन ने 24 ओवर्स में 49 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया। दोनों की दमदार गेंदबाजी की बदौलत सेंट्रल जोन के सामने फर्स्ट इनिंग में साउथ जोन की टीम सिर्फ 149 रन ही बना सकी।
A fantastic bowling performance by Saransh Jain and Kumar Kartikeya in the Duleep Trophy final 👌
Do you think they can play for India soon?#Cricket #DuleepTrophy #BCCI pic.twitter.com/peadSKLH37
— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IDCForum) September 12, 2025
कुछ ऐसा है कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन का रिकॉर्ड
कुमार कार्तिकेय के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 168 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 38 मैचों की 71 पारियों में यह कारनामा किया है। इस दौरान उनका औसत 21.92 और स्ट्राइक रेट 54.4 का रहा है। वहीं बात करें सारांश जैन की तो उन्होंने 43 मैचों की 76 पारियों में 139 बार अपनी टीम को खुश होने का चांस दिया है।
उनका औसत 28.34 और स्ट्राइक रेट 55.3 का रहा है। मालूम हो कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को अभी तक इंडिया डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन जिस तरह का यह प्रदर्शन कर रहे हैं बहुत जल्द भारतीय जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।
FAQs
कुमार कार्तिकेय की उम्र कितनी है?
सारांश जैन की उम्र कितनी है?
यह भी पढ़ें: IND vs PAK, WEATHER REPORT IN HINDI: 14 सितंबर को कैसा रहेगा दुबई का मौसम? खिलेगी धुप या झमाझम बरसेगी बारिश