धवन अंदर-रहाणे बाहर, पंजाब किंग्स ने 2, तो CSK ने किए 3 बड़े बदलाव, महामुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 घोषित 1

CSK: आईपीएल 2024 (IPL) में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) का मुकाबला खेला गया। जिसमें लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाने में सफल रही।

जिसके जवाब में लखनऊ ने 4 गेंद रहते ही मुकाबला जीत लिया। मुंबई को इस हार से बड़ा झटका लगा है। वहीं, आईपीएल 2024 में अब 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। जबकि हम बात करेंगे कि, इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

CSK कर सकती है 3 बदलाव

धवन अंदर-रहाणे बाहर, पंजाब किंग्स ने 2, तो CSK ने किए 3 बड़े बदलाव, महामुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 घोषित 2

चेन्नई सुपर किंग्स अभी पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है और टीम ने अबतक 9 मैच खेलें हैं। जिसमें टीम को 5 मैचों में जीत मिली है। जबकि इस मुकाबले में भी टीम जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर और ऊपर बढ़ना चाहेगी। जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपनी प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं।

यह मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला जाना है। अबतक आईपीएल 2024 में अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते उन्हें इस मुकाबले से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अरवल्ली अविनाश को मौका मिल सकता है। वहीं, मोईन अली की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला सकता है। जबकि दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिल सकता है।

पंजाब किंग्स में हो सकती है धवन की वापसी

बता दें कि, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोटिल चल रहे थे। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि, धवन पूरी तरह से फिट हैं और इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। धवन को खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की जगह मौका मिल सकता है। इसके अलावा कगिसो रबाड़ा की जगह नाथन एलिस को मौका मिल सकता है। जितेश शर्मा को इस लिए बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो संभाल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, अरावली अविनाश, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

Also Read: अफगानिस्तान ने किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, राशिद खान कप्तान, 20 साल से कम के 3 प्लेयर्स खिलाए