CSK's probable playing eleven for IPL 2024

CSK: आईपीएल 2024 की शुरुआत आगामी 22 मार्च से हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी डेट अबतक सामने नहीं आई है. वहीं अभी से सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बीते 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन भी किया गया था जिसमें 333 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और 72 खिलाड़ी सोल्ड हुए थे.

ऑक्शन के दौरान सबसे अच्छी खरीदारी आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था. जिसके बाद से अभी से क्रिकेट फैंस ने आईपीएल 2024 के लिए CSK की प्लेइंग इलेवन की चर्चा शुरू कर दी है.

Advertisment
Advertisment

शार्दुल ठाकुर को नहीं मिलेगा मौका!

CSK's probable playing eleven for IPL 2024

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मानी जाती है. आईपीएल 2023 में CSK ने 5वीं आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था. वहीं अब इस साल भी CSK हर हाल में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करेगी. हाल ही में हुए ऑक्शन में CSK ने काफी अच्छी खरीदारी की थी. CSK ने इस ऑक्शन में भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को केवल 4 करोड़ की कीमत देकर अपने टीम में शामिल कर लिया था.

हालांकि, आईपीएल 2024 के लिए CSK की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. दरअसल, चेन्नई एक बैलेंस भरी प्लेइंग इलेवन के साथ अपने मुकाबले खेलती है और शार्दुल ठाकुर के बीना ही टीम एक अच्छे बैलेंस में है और इसी वजह से उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

एमएस धोनी 7वें नंबर पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 में CSK के लिए कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे ये सवाल इस वक्त हर किसी के जेहन में है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी आईपीएल 2024 में CSK के लिए एक फीनिशर की भुमिका में नज़र आने वाले हैं और इसी वजह से वो 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 के लिए CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवेन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर, मथीशा पथिराना

यह भी पढ़ें-करीब 500 दिन बाद आया भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया से बुलावा, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अब सीरीज

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki