MI VS SRH

MI VS SRH : आज (06 मई) को मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (MI VS SRH) के बीच में सीजन का 55वां मुक़ाबला खेला जा रहा है. सीजन के 55वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की पारी को 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन पर रोक पाई.

जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 174 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो मुंबई की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और टीम ने मात्र 31 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की रनों की पारी की मदद से मुक़ाबला 7 विकेट से जितवाने में सबसे बड़ा योग्यदान दिया. सूर्यकुमार यादव की  शतकीय पारी के चलते आईपीएल 2024 के सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपना चौथा मुक़ाबला जीत पाई.

Advertisment
Advertisment

MI VS SRH :  MATCH HIGHLIGHTS

MI VS SRH

सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • नुवान थुसारा ने पहले ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • अंशुल कम्बोज ने पारी के दूसरे ओवर में 14 रन दिए.
  • तीसरे ओवर में ठुसारा ने 7 रन दिए.
  • जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • अंशुल कम्बोज ने पांचवे ओवर में नो बॉल पर ट्रेविस हेड को आउट किया था.
  • जसप्रीत बुमराह ने पारी के अंतिम ओवर में अभिषेक शर्मा को 11 के स्कोर पर आउट किया.

7 से 15 ओवर का हाल

  • हार्दिक पांड्या ने पारी के सातवें ओवर में 11 रन दिए.
  • अंशुल कम्बोज ने पारी के आठवें ओवर में मयंक अग्रवाल को 5 के स्कोर पर आउट किया.
  • हार्दिक ने पारी के 9वें ओवर में 11 रन दिए.
  • अंशुल कम्बोज ने अपने चौथे ओवर में मात्र 6 रन दिए.
  • चावला ने 11वें ओवर में ट्रेविस हेड को 48 एक स्कोर पर आउट करके हैदराबाद को तीसरा झटका दिया.
  • पारी के 12वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने नीतीश रेड्डी को 20 के स्कोर पर आउट किया.
  • 13वें ओवर में क्लासेन ने 2 रन के स्कोर पर पीयूष चावला के शिकार बने.
  • बुमराह ने पारी के 14वें ओवर में मात्र 6 रन दिए.
  • चावला ने 15वें ओवर में 13 रन दिए.
  • 15 ओवर के अंत के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने शाहबाज़ को 10 और जानसेन को 17 रन के स्कोर पर आउट किया.’
  • 17वें ओवर में चावला ने अब्दुल समद को 3 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 18वें ओवर में थुसारा ने 12 रन दिए.
  • जसप्रीत बुमराह ने पारी के 19वें ओवर में मात्र 8 रन दिए.
  • पारी के 20वें ओवर में थुसारा ने 17 रन दिए.
  • 20 ओवर के अंत में सनराइज़र्स हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन था.

मुंबई इंडियंस की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में 13 रन दिए.
  • मार्को जनसेन ने 9 रन के स्कोर पर ईशान किशन को आउट किया.
  • भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • पारी के चौथे ओवर में कमिंस ने रोहित शर्मा को 4 रन के स्कोर पर आउट किया और मेडेन ओवर डाला.
  • भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पांचवे ओवर में नमन धीर को 5 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • पैट कमिंस ने छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 16 रन हासिल किए.
  • पहले 6 ओवर के अंत में मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • जनसेन ने सातवें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 22 रन हासिल किए.
  • आठवें ओवर में टी नटराजन ने मात्र 5 रन दिए.
  • नीतीश रेड्डी के 9वें ओवर में मात्र 4 रन आए.
  • पैट कमिंस ने पारी के 10वें ओवर में मात्र 1 रन बनाए.
  • 11वें ओवर में टी नटराजन ने 9 रन दिए.
  • सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.
  • जनसेन ने पारी के 13वें ओवर में 14 रन दिए.
  • भुवनेश्वर कुमार ने पारी के 14वें ओवर में मात्र 9 रन दिए.
  • शाहबाज़ अहमद के 15वें ओवर में 11 रन दिए.
  • पारी के 15वें ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन था.

मुंबई इंडियंस ने विकेट से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • 16वें ओवर में टी नटराजन ने 10 रन दिए.
  • 17वें ओवर में कमिंस ने 18 रन दिए.
  • सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर शतक पूरा करके मुंबई इंडियंस को दिलाई 7 विकेट से जीत.

यह भी पढ़े : VIDEO: हिटमैन को जरा भी पसंद नहीं करते हार्दिक पांड्या, फैंस के ‘मुंबई चा राजा रोहित’ कहने पर LIVE मैच में भड़के मुंबई के कप्तान