Decision taken at the last moment Mohammad Siraj will not play T20 World Cup

Mohammed Siraj: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर तमाम टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। जाहिर है कि अब इस टूर्नामेंट के आगाज में कुछ ही हफ्ते शेष रह गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

टीम मैनेजमेंट के कुछ फैसलों पर अभी भी सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) उन्हीं में से एक नाम हैं, जिनको लेकर काफी विवाद हो रहा है। कुछ लोग उनके चयन पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट में सिराज खेलते हुए नहीं दिखने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

Mohammed Siraj नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए पिछले दिनों लॉटरी लग गई। दरअसल भारतीय सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुन लिया। हालांकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सिराज उतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अबतक भारत की ओर से केवल 10 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 12 विकेट चटकाए हैं। उनसे बेहतर रिकॉर्ड वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। हालांकि सिराज (Mohammed Siraj) विश्व कप में बेंच पर बैठे ही रह जाएंगे। उनकी जगह अंतिम-11 में नहीं बनेगी।

ये खिलाड़ी होगा अंतिम-11 में शामिल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे। इनके ऊपर भारत को चैंपियन बनाने का दबाव होगा। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। सबसे पहली इस टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ इलेवन चुननी होगी। उस लिहाज से अंतिम-11 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। उनके स्थान पर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैदान पर उतारा जाएगा। सीमित ओवरों के क्रिकेट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल का रहा है।

भारत इस दिन करेगा अपने अभियान का आगाज

टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के विरुद्ध करेगी। 5 जून को यह मैच खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान के साथ उनकी टक्कर 9 जून को होने वाली है। न्यूयॉर्क के मैदान पर यह मैच आयोजित किया जाएगा। फैंस के इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहने वाला है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही मुंबई इंडियंस, रोहित से लेकर हार्दिक-ईशान तक को कर रही रिलीज