RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। क्योंकि, प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों ही टीमों को जीत हासिल करनी है।
जिसके चलते यह मुकाबला एक तरह से नॉकआउट मैच है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का भी साया है और अगर बारिश से मैच रद्द होता है तो सीएसके टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, सीएसके टीम के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) इस मैच में किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं।
RCB के खिलाफ सीएसके रच सकती है षड्यंत्र
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके टीम को सबसे पहले आरसीबी के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र रचना होगा। क्योंकि, आरसीबी (RCB) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है और अपने पिछले 5 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। जिसके चलते सीएसके को पूरी प्लानिंग के साथ इस मुकाबले में उतरना होगा।
क्योंकि, थोड़ी सी चूक आरसीबी के खिलाफ भारी पड़ सकती है टीम का प्लेऑफ खेलने का सपना टूट सकता है। जिसके चलते धोनी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
रहाणे और सैंटनर को मिल सकता है मौका
अबतक इस सीजन सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बाद भी सीएसके टीम ने रहाणे को बैक किया और उन्हें मात्र पिछले मैच में मौका नहीं दिया। जबकि अब आरसीबी के खिलाफ रहाणे को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। क्योंकि, आरसीबी के खिलाफ रहाणे के आंकड़े अच्छे हैं।
बता दें कि, इसके अलावा सीएसके टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को भी मौका मिल सकता है। क्योंकि, सैंटनर आरसीबी के खिलाफ किफायती साबित हो सकते हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। जबकि इसके अलावा सीएसके टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश चौधरी को मौका मिल सकता है।
RCB के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग 11
अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, मिचेल सैंटनर।
CSK का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद , मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, मथीशा थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
Also Read: यशस्वी जायसवाल पर अचानक टुटा मुसीबतों का पहाड़, टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर, केएल राहुल करेंगे रिप्लेस