Dhoni's 8.4 crore batsman shone in the practice match, created havoc by scoring 55 runs in just 20 balls

MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज में अब गिनती के 3 दिन का समय बचा हुआ है, जिस वजह से सभी आईपीएल टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इन तैयारियों के तहत सभी आईपीएल टीमों ने प्रैक्टिस मैच भी खेलना शुरू कर दिया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी काफी अच्छा करते दिख रहे हैं। आगामी आईपीएल सीजन की तैयारियों के तहत एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी प्रैक्टिस मैच खेलना शुरू कर दिया है।

चेन्नई के हालिया प्रैक्टिस मैच में उनकी टीम के 8.4 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी ने 20 गेंदों में 55 रन ठोककर कोहराम मचा दिया है। तो आइए एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने प्रैक्टिस मैच में 55 रनों की तूफानी पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment

प्रैक्टिस मैच में चमका MS Dhoni का सबसे युवा बल्लेबाज!

Dhoni's 8.4 crore batsman shone in the practice match, created havoc by scoring 55 runs in just 20 balls

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि एम एस धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी समीर रिज़्वी (Sameer Rizvi) हैं, जिन्होंने हाल ही में एक प्रैक्टिस मैच में 20 गेंदों में 55 रन की तूफानी पारी खेली है। मालूम हो कि उन्होंने अपनी इस पारी में भरभूर चौके-छक्के जड़े हैं। लेकिन इसका कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं हैं। चूंकि चेन्नई ने यह मैच अपने ही टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला था।

अपना पहला सीजन खेलेंगे समीर रिज़्वी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले समीर रिज़्वी पर आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान कई टीमों ने बोली लगाई थी, लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ की बोली लगाकर रिज़्वी को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

समीर रिज़्वी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात और चेन्नई में काफी घमासान देखने को मिला था, लेकिन अंत में वह चेन्नई के खेमें का हिस्सा बने। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होने जा रहा है और उनसे सभी को काफी उम्मीदे हैं।

Advertisment
Advertisment

क्या सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे समीर रिज़्वी?

मालूम हो कि समीर रिज़्वी से सभी को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और उम्मीद है कि वह किसी को निराश नहीं करेंगे। हाल ही में सीएसके के कोच माइक हसी (Mike Hussey) ने समीर रिज़्वी का समर्थन किया है और कहा है कि वह इस सीजन अंबाती रायडू की भूमिका निभाते दिखाई दे सकते हैं।

समीर ने अब तक 11 टी20 मैचों में 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं। उन्होंने यूपी टी20 लीग के पहले सीजन में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया था। ऐसे में आईपीएल 2024 में भी उनका बल्ला गरज सकता है।

इस दिन अपना पहला मैच खेलेगी सीएसके

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलना है, जोकि चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपनी ट्रॉफी डिफेंड कर सकेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: IPL के बीच सीजन से रोहित शर्मा ही बन जायेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, हार्दिक पांड्या की होगी छुट्टी