Babar Azam

Babar Azam : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून से होने वाली है. उससे पहले इस टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपने-अपने तरीके से वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हुई है. भारत का पडोसी मुल्क पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आज़म की कप्तानी में खेलने जाने वाला है लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेल रही है.

न्यूजीलैंड की टीम जो पाकिस्तान के दौरे पर आई है उसमें कुछ खास स्टार प्लेयर्स मौजूद नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड की लो ग्रेड टीम के सामने भी बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम सीरीज में इस समय 1-2 के अंतर से पीछे चल रही है लेकिन उसके बावजूद भी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने मुक़ाबले में मिली हार के बाद ऐसा बयान दिया है. जिसको देखकर लग रहा है कि अब भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का घमंड सांतवे आसमान पर ही मौजूद है.

Advertisment
Advertisment

चौथे टी20 मुक़ाबले में मिली हार के बाद बाबर आज़म ने दिया यह बयान

Babar Azam

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुक़ाबले में मिली हार के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) ने यह तो एक्सेप्ट कर लिया कि न्यूजीलैंड की टीम अच्छा खेली लेकिन जब सवाल पाकिस्तानी खिलाड़ियों और उनकी टीम पर आए तो बाबर गोल-मोल जवाब देते हुए नज़र आए और कहा कि

“खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण हमने कुछ बदलाव किये लेकिन हमारे युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी योजना अपनी बेंच स्ट्रेंथ का परीक्षण करने की थी और हमने विभिन्न संयोजनों को आजमाया। हम हर खेल में कुछ नया और अलग प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम टी20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले सेटल हो जाएंगे”

27 अप्रैल को खेला जाएगा सीरीज का अंतिम मुक़ाबला

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का अंतिम और पांचवा टी20 मुक़ाबला 27 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम टी20 मुक़ाबले में जीत हासिल करके पाकिस्तान (Pakistan) की टीम सीरीज को 2-2 के स्कोर कार्ड पर समाप्त करना चाहेगी. अगर ऐसा नहीं होता है कि न्यूजीलैंड की लो ग्रेड टीम से टी20 सीरीज हारने से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आत्म- विश्वास पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज में बाबर का बल्ला भी रहा है नाकाम

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 5 मुक़ाबलों की टी20 सीरीज में बाबर आज़म (Babar Azam) का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है. बाबर आज़म ने इस टी20 सीरीज में अब तक खेली 4 पारियों में 18 की मामूली औसत से रन बनाए है. पाकिस्तान की टीम के लिए इस टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने बनाए है.

यह भी पढ़े : ना भारत, ना इंग्लैंड, बल्कि ये हैं टी20 वर्ल्ड कप जीतने की असली दावेदार, IPL 2024 में हर खिलाड़ी कर रहा तूफानी प्रदर्शन