Dhoni's mouth says that his friend's luck has shined, he will soon become the new selector of Team India

Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी से 29 जनवरी तक चलने वाला था लेकिन भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के वजह से ये मुकाबला 28 जनवरी को ही समाप्त हो गया और भारत ने 28 रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया.

वहीं अब दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सलील अंकोला की जगह टीम इंडिया का चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन मांगे हैं और सुत्रों की माने तो सलील अंकोला की जगह अब टीम इंडिया के चयनकर्ता धोनी का दोस्त बनने वाला है.

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह बन सकते हैं चयनकर्ता

Dhoni's mouth says that his friend's luck has shined, he will soon become the new selector of Team India

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह अपने शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं अब उनके चयनकर्ता बनने की जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, बीसीसीआई सलील अंकोला की जगह एक चयनकर्ता की तलाश कर रही है और सुत्रों की माने तो युवराज सिंह उनकी जगह ले सकते हैं.

युवराज सिंह में वो सारी काबिलियत है जो टीम इंडिया का चयनकर्ता बनने के लिए चाहिए. ऐसे में अब सुत्रों की माने तो युवराज सिंंह टीम इंडिया के चयनकर्ता बन सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

शानदार क्रिकेट करियर के मालिक रहे हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह ने अपने करियर भारत के लिए 40 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 62 पारियों में 33 की औसत से 1900 रन बनाए हैं तो वहीं 35 पारियों में 3.52 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किया है. वनडे में युवराज सिंह ने अब तक कुल 304 मुकाबले खेले हैं जिसके 278 पारियों में 36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 8701 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

वहीं 161 पारियों में 5.10 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 111 विकेट हासिल किया है. टी-20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह के करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने टी-20 फार्मेट में भारत के लिए 58 मुकाबले खेले हैं जिसके 51 पारियों में 28 की औसत से 1177 रन बनाए हैं. वहीं 31 पारियों में 7.06 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह पर ICC ने लिया कड़ा एक्शन, अब विशाखापट्नम टेस्ट मैच से होंगे बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki