Big news: ICC took strict action against Jasprit Bumrah, now he will be out of Visakhapatnam test match

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। और इस सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी खिलाड़ी तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन उससे पहले ही आईसीसी (ICC) ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ काफी कड़ा एक्शन लिया है और अब वह दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं।

आईसीसी ने लिया Jasprit Bumrah के खिलाफ कड़ा एक्शन

Big news: ICC took strict action against Jasprit Bumrah, now he will be out of Visakhapatnam test match

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पॉप (Ollie Pope) को जानबूझकर कंधे से टक्कर मारी थी। जिस वजह से आईसीसी ने उन्हें 1 डिमेरिट पॉइंट दिया है। यह वाकया हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन हुआ था, जब ओली पॉप शानदार शतक जड़ने के बाद लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान बुमराह ने यह हरकत की थी।

आईसीसी ने प्रेस रिलीज के जरिए दी जानकारी

आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। आईसीसी ने प्रेस रिलीज में बताया है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन किया है। जिसके चलते उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला है। साथ ही आईसीसी ने बताया है कि बुमराह ने अपराध स्वीकार कर लिया है और एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन द्वारा उन पर लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया है।

जिस वजह से आगे किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा आईसीसी ने बताया कि बुमराह का बीते 24 महीनों में यह पहला ऐसा मामला है। इसलिए उनपर ज्यादा करवाई नहीं की गई है। मगर इसके बावजूद वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

इस वजह से हो सकते हैं दूसरे टेस्ट से बाहर!

बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय थोड़ी परेशानी का सामना करते देखा गया था। जिस वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है और ऐसे में उनकी जगह मुकेश कुमार या आवेश खान खेल सकते हैं। हालांकि मैनेजमेन्ट ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। साथ ही हर एक भारतीय फैंस भी यही दुआ कर रहा है कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर ना हो।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की राह पर चले रोहित शर्मा, बीच टेस्ट सीरीज में टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान