वर्ल्ड कप (World Cup): भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए अब सभी तैयारियां हो चुकी हैं और वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जबकि वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है ।
बता दें कि, वर्ल्ड कप का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगा। साल 2019 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मुकाबला खेला गया था और इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम में 13 करोड़ का चुना लगाने वाला खिलाड़ी भी टीम में शामिल है।
13 करोड़ की ठगी करने वाले खिलाड़ी को टीम में मिला मौका
इंग्लैंड टीम इस साल भी होने वाले वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाना चाहेगी। जबकि इस बार टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह मिली है जो की आईपीएल 2023 में 13 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक हैं।
आईपीएल 2023 में हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 13 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन हैरी ब्रूक को खरीदना हैदरबाद के लिए महंगा पड़ा और ब्रूक पुरे सीजन फ्लॉप साबित हुए थे। हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में कुल 11 मैच खेलें जिसमें उन्होंने मात्र 21 की औसत से 190 रन ही बना पाए।
इंग्लैंड टीम में नहीं मिला जोफ्रा आर्चर और रॉय को मौका
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं दिया है। जबकि टीम से सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय को भी बाहर किया गया है। बता दें कि, पिछली बार वर्ल्ड कप में यह दोनों खिलाड़ी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, इस बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम में गेंदबाजी में गस एटकिंसन नया चेहरा है। जबकि टीम की कप्तानी का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर संभालेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, डेविड विली, गस एटकिंसन।