Entry of a bowler who can bowl at 160kmph in RCB, now it is certain for Kohli's team to win the title.

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। उन टीमों में से एक टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी है, जोकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए लगातार तैयारियों में जुटी हुई है।

आरसीबी (RCB) फ्रेंचाइजी की महिला टीम ने बीती रात (17 मार्च) डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) का ख़िताब अपने नाम कर लिया है और अब पुरुष टीम के भी चैंपियन बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं। चूंकि करीब 160 Kmph की रफ़्तार से गेंद कराने वाले स्टार खिलाड़ी की टीम में एंट्री होते दिख रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो आरसीबी (RCB) का हिस्सा बनने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

WPL जीतने के बाद IPL 2024 जीतने की तैयारी में जुटी RCB

Entry of a bowler who can bowl at 160kmph in RCB, now it is certain for Kohli's team to win the title.

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम ने WPL 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है, जिससे पुरुष टीम पर भी ट्रॉफी जितने का काफी ज्यादा प्रेसर बढ़ गया है। इस प्रेसर को टैकल करने के लिए आरसीबी (RCB) की पुरुष टीम ने तैयारी शुरु कर दी है। इन तैयारियों के तहत ही जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के टीम में शामिल किए जाने की बात कही जा रही है।

जोफ्रा आर्चर हो सकते हैं RCB में शामिल

बता दें कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभी तक किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इन दिनों उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें वह आरसीबी (RCB) के कैफे में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही तमाम फैंस और एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं हो सका है। मगर आर्चर इन दिनों बैंगलोर में ही हैं। ऐसे में कुछ भी संभव है।

Advertisment
Advertisment

बैंगलोर में ही हैं जोफ्रा आर्चर

मालूम हो कि जोफ्रा आर्चर इन दिनों अपनी घरेलू क्रिकेट टीम ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ भारत आए हुए हैं, जहां वह काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 की तैयारी कर रहे हैं। इन दिनों ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के सभी खिलाड़ी बेंगलरू में ही हैं और सभी प्रैक्टिस कर रहे हैं।

कुछ समय पहले ही वह कर्नाटक टीम के साथ प्रैक्टिस भी करते दिखाई दिए थे। इसके बाद ही उनके आरसीबी (RCB) में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं होने की वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

इस दिन शुरू होगा आईपीएल 2024

बताते चलें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेलते दिखाई देने वाली है। आगामी आईपीएल सीजन में आरसीबी (RCB) को अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ खेलना है, जोकि एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गिनती के दिन बचे हुए हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वह टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: Sai Kishore Biography: साई किशोर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य