Everything happened with RCB, now Kohli's team is qualifying easily with this equation.

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को इस सीजन का 11वां मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 मई को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाना है। आरसीबी टीम पिछले 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है और दोनों मैचों में ही एकतरफा जीत हासिल की है।

जिसके चलते टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। चलिए आज हम आपको बताएंगे कि, आरसीबी टीम इस समीकरण से प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

Advertisment
Advertisment

RCB को जीतने होंगे सभी मैच

सारी कायनात हुई RCB के साथ, अब इस समीकरण के साथ आसानी से क्वालीफाई कर रही कोहली की टीम 1

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत रही थी और पहले ही मैच में सीएसके के खिलाफ टीम को हार मिली थी। लेकिन आरसीबी ने अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को हराकर इस सीजन की जीत हासिल की। हालांकि, इसके बाद आरसीबी टीम का प्रदर्शन अगले 6 मैचों तक खराब रहा और टीम को लगातार 6 मैचों में हार मिली।

लेकिन पिछले 2 मैचों में लगातार 2 जीत हासिल कर आरसीबी प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखी है। बता दें कि, आरसीबी को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो सबसे पहले टीम को अपने बचे 4 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। जिसके चलते टीम 14 मैचों में 14 अंक पर पहुंच जाएगी।

राजस्थान रॉयल्स टीम से होगी उम्मीद

आईपीएल 2024 में अबतक राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते आरसीबी टीम भी उम्मीद कर रही है कि, राजस्थान रॉयल्स अपने सभी मैचों में जीत हासिल कर लें। जिससे आरसीबी टीम की टॉप 4 में जाने की उम्मीद और भी बढ़ जाएगी। राजस्थान रॉयल्स अबतक 9 मैचों में 8 जीत हासिल की है। जबकि टीम के अभी भी 5 मैच बाकी है और टीम इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल करती है तो आरसीबी टीम को काफी फायदा होगा।

Advertisment
Advertisment

सीएसके और लखनऊ को हारना होगा

वहीं, इसके अलावा आरसीबी टीम को उम्मीद करनी होगी कि, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स अपने 5 मैचों में मात्र 1 जीत ही हासिल कर पाए। जिसके सीएसके और लखनऊ 12 अंक पर ही रह जाएगी। जिससे आरसीबी टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। आरसीबी टीम को अपने मैच के साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर भी नजर बनाई रखनी होगी। क्योंकि, टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर है।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह पक्की हुई इन 12 खिलाड़ियों की जगह, 3 स्थान के लिए इन 7 खिलाड़ियों पर चल रही फाइट