Faf Du plessis interview srh vs rcb ipl 2024

Faf Du plessis: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB की टीम में SRH को घर में घुसकर 35 रन हराया। ये जीत इतनी आसान नहीं थी लेकिन RCB के धुरंधरों ने इसको आसान बना दिया। आज RCB का हर खिलाड़ी डटकर लड़ा। हालांकि, जीत के बाद भी टीम को फायदा नहीं हुआ और ये टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर ही रह गई है लेकिन बावजूद इसके फाफ डु प्लेसिस (Faf Du plessis) RCB के प्लेऑफ में जाने की बात कर रहे हैं।

प्लेऑफ में जाएगी RCB, क्या बोले Faf Du plessis

RCB ने SRH को घर में घुसकर 35 रन हराया है और चिन्नास्वामी में मिली हार का बदला भी ले लिया है। इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du plessis) ने इशारो-इशारों में RCB के प्लेऑफ में जाने का दावा ठोका है।

Advertisment
Advertisment

जीत के बाद RCB के कप्तान ने कहा कि पिछले दो मैचों में हमने लड़ाई के शानदार संकेत दिखाए हैं। यहाँ फाफ इशारों में आने वाले मैचों में दमदार प्रदर्शन के संकेत दे रहे हैं। वहीं, चिन्नासवामी में हुए मैच को लेकर वो कहते हैं कि SRH का खेल 270 से अधिक था, हमें 260 मिले। KKR का खेल भी – 1 रन गंवाया। हम कुछ समय से करीब हैं, लेकिन एक टीम के रूप में आत्मविश्वास हासिल करने के लिए आपको मैच जीतने की जरूरत है।

दिखावा नहीं करती RCB, बोले Faf Du plessis

जीत के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du plessis) ने ये भी कहा कि उनकी टीम दिखावा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि आज रात आराम से नींद आएगी. आप टीम में आत्मविश्वास की बात नहीं कर सकते, टीम में आत्मविश्वास का दिखावा नहीं कर सकते। केवल एक चीज जो आत्मविश्वास देती है वह है प्रदर्शन।

उन्होंने आगे कहा कि प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है, टीमें इतनी मजबूत हैं कि यदि आप 100 प्रतिशत नहीं हैं तो आपको नुकसान होगा। अब और अधिक लोग रन बना रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले हाफ में सिर्फ विराट ही रन बना रहे थे. ग्रीनी का अब रन बनाना उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। हम जानते हैं कि चिन्नास्वामी, यह हमारे लिए एक बड़ी निराशा रही है। यह गेंदबाजी करने के लिए कठिन मैदान है। हमने इसके लिए एक नुस्खा ढूंढने की कोशिश की है, लेकिन यह कठिन है।

ये भी पढें: ‘मुझे इनसे बात नहीं करनी’, हार के बाद तमतमाए पैट कमिंस, बताया किसकी वजह से गंवाया जीता हुआ मैच

Advertisment
Advertisment