एशिया कप (Asia Cup) का टूर्नामेंट अब खत्म हो चुका है जहाँ भारत आठवीं बार एशिया का चैम्पियन बना। अब इस टूर्नामेंट के बाद दुनिया भर की सभी टीमें इकठ्ठा होंगीं और अपनी-अपनी एवेंजर टीम लेकर एक दूसरे के सतह भिड़ेंगी। ये टूर्नामेंट वर्ल्ड कप का होगा जहाँ 10 टीमें हिस्सा लेंगी। ये मुकाबला भारत में ही खेला जाना है।
इसके लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है जबकि कुछ टीमों ने अभी तक इसपर कोई अपडेट नहीं दी है। इन्हीं में एक टीम है पाकिस्तान जो अपनी वर्ल्ड कप टीम में छेड़छाड़ कर सकती है और एक स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकती है। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?
इस खिलाड़ी का ड्रॉप होना तय!
दरअसल, एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान की टीम का सफर सुपर 4 में ही समाप्त हो गया। अब इस हार के बाद वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी कड़े कदम उठा सकती है और टीम से एक स्टार खिलाड़ी को बाहर कर सकती है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज फखर जमां हैं जिनका वर्ल्ड कप की टीम से पत्ता कट सकता है। इसके पीछे की वजह है, उनका ख़राब फॉर्म।
जमां पाकिस्तान के लिए खेले गए पिछली 6 इंटरनेशनल पारियों में फ्लॉप रहे हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जमां 59 रन ही बना पाए जबकि एशिया कप कि 4 पारियों में उन्होंने 65 रन ही बनाए। ऐसे में इस ख़राब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
Fakhar Zaman ODI World Cup se drop hone wale hain. (sources) #WorldCup2023 #AsiaCupFinal #PAKvsSL #BabarAzam
— Wasay Habib (@wwasay) September 16, 2023
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं जमां
गौरतलब है कि फखर जमां इस समय ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और यही कारण है कि उनका बल्ला खामोश हैं। साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले फखर जमां को एक समय पर पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी माना जाता था लेकिन अब ये खिलाड़ी लगातार निराश किये जा रहा है।
जमां पाकिस्तान के लिए अब तक 78 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जहाँ उन्होंने 77 पारियों में 45.44 की औसत और 91.96 की स्ट्राइक रेट से 3,272 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक और 10 शतक निकले हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 210 रन का है। वहीं, उन्होंने 3 टेस्ट में 192 और 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,433 रन बनाए हैं।