रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) : टीम इंडिया अब से दो हफ्ते के बाद वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मुकाबले की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत लिया है और टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में खेलेगी।
इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और विराट कोहली (Virat Kohli) का एक हाल ही में टीम इंडिया की कप्तानी पर दिया गया रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग उनके इस स्टोरी रिएक्शन को देखते हुए यह कहते हुए भी नजर आ रहे है कि विराट कोहली रोहित शर्मा नही बल्कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखना चाहते है।
विराट ने शेयर की थी शुभमन गिल की स्टोरी
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के अगुवाई में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दे दी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने ही बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के 277 के टारगेट को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इस मुकाबले के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विराट कोहली की शुभमन गिल की तारीफ करने वाली स्टोरी काफी वायरल हो रही है जिसमें यह लिखा हुआ है कि
“शुभमन गिल एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं आप आगे बढ़िया और आने वाली जनरेशन को लीड भी करिए! गॉड ब्लेस यू!”
इसी स्टोरी पर भारतीय क्रिकेट फैंस रिएक्ट करते हुए लिख रहे है कि विराट नही चाहते है कि टीम इंडिया की कप्तानी रोहित करे और वो शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाना चाहते है।
Instagram story by Virat Kohli about Shubman Gill. pic.twitter.com/X5yDQlgn1t
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2023
शुभमन गिल के लिए शानदार रहा है 2023 का साल
शुभमन गिल को साल 2023 के शुरुआत से टीम इंडिया के वनडे क्रिकेट में निरंतर ओपनिंग करने का मौका मिला है। शुभमन गिल ने इस मिले हुए मौके का पूरा फायदा उठाया है और इस साल उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बना दिए है। शुभमन गिल के इसी शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शिखर धवन जैसे दिग्गज सलामी बल्लेबाज को न चुनकर उन पर भरोसा जताया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 साल बाद जीता है टीम इंडिया ने एशिया कप
अभी हाल ही में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे फॉर्मेट में लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब जीता है। वही साल 2018 के बाद यह पहली दफा है जब टीम इंडिया एशिया कप का टाइटल जीती है। महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद रोहित शर्मा ही एकमात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने 2 बार टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जितवाया है।