For the first time on the anniversary, Irfan Pathan showed his wife's full face, fans said even the moon pales in front of her.

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी  शादी के आठवीं सालगिरह पर पत्नी का पूरा चेहरा दिखाया है।  ऐसा पहली बार है जब इरफान पठान की पत्नी की का पूरा चेहरा कैमरे पर आया हो। इससे पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) जब भी अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था तब पत्नी का चेहरा ढका होता था।

फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद इऱफान पठान (Irfan Pathan)  को कुछ कट्टरपंथी के द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कई सारे क्रिकेट फैंस ऐसे हैं जो पठान की पत्नी का फोटो देखकर उनकी खूबसूरती का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

अपनी आठवीं इनिवर्सरी पर पत्नी संग फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इरफान ने लिखा-

“अनंत भूमिकाएं एक ही आत्मा द्वारा निभाई जाती हैं – मूड बूस्टर, कॉमेडियन, संकटमोचक, और मेरे बच्चों की निरंतर साथी, दोस्त और मां। इस खूबसूरत यात्रा में, मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में संजोता हूं। 8वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार ❤️ “

इरफान पठान (Irfan Pathan)  के इस पोस्ट पर कई कट्टरपंथी इरफान पठान को ट्रोल कर रहे हैं। कोई पठान को इस्लाम को जानने की सीख दे रहा है तो कोई इस्लांम छोड़कर अन्य धर्म अपना लेने की नसीहत दे रहा है। वहीं पठान के  कई फैंस ऐसे हैं जिन्होंने इस पोस्ट पर खूब सारा प्यार बरसाया है। फैंस पठान की पत्नी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

इरफान और सफा की शादी 2016 में हुई थी

कैमरे पर पहली बार बिना नकाब की नजर आने वाली इरफान पठान (Irfan Pathan)  की पत्नी का नाम सफा बेग (Safa Baig) है। दोनों  की शादी 2016 में हुई थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब इरफान ने अपनी पत्नी का बिना नकाब वाला फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इससे पहले पठान कई बार पत्नी को फोटो शेयर किया है, लेकिन फोटो में चेहरा दिखाई नहीं दिखाई देता था।

सुर्खियों में बने रहते हैं पठान

क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan)  ने क्रिकेट की कमेंट्री  से काफी लोकप्रियता हासिल की है। इतना ही नहीं पठान अपने बयान से भी सुर्खियों में बने रहते हैं। विश्व कप में पाकिस्तान पर आफगानिस्तान की जीत पर इरफान पठान ने डांस किया था, जिसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस लेकर  पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःकप्तान रोहित शर्मा के इस एक चाल ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में 106 रन से दिलाई जीत, नहीं दोहराई ये पहले टेस्ट वाली गलती