Former Australian legend slammed bcci for not considering Virat Kohli in t20 world cup 2024

Virat Kohli: आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद एक और बड़ा टूर्नामेंट खेला जाने वाला है। फैंस को उसक भी बेसब्री से इंतजार रहेग। दरअसल हम बात आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कर रहे हैं। अमेरिका व वेस्टइंडीज में इसका आयोजन किया जाएगा। टीम इंडिया की अगर बात करें तो रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने पर अभी भी संशय है। हालांकि इसी बीच एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उनके खिलाने पर जोर देते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ लगाई है।

Virat Kohli के सपोर्ट में उतरे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Virat Kohli
Virat Kohli

पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक खबर बार-बार आ रही थी। दरअसल आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कहा जा रहा था कि इसमें 35 वर्षीय क्रिकेटर को जगह नहीं मिलेगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर किसी युवा खिलाड़ी को मौका देने वाली है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने विराट का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट को लताड़ते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आईसीसी कार्यक्रम आने पर हर बार लोग विराट कोहली के बारे में बात करते हैं। जैसे उनका स्थान सवालों के घेरे में है। यह अब तक की सबसे बड़ी बकवास है जो मैंने सुना है, यह हास्यास्पद है। वह सफेद गेंद के सबसे महान खिलाड़ी हैं।” 

रोहित शर्मा ने Virat Kohli का किया था समर्थन

विराट कोहली (Virat Kohli) का टीम इंडिया में योगदान किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि इसके बावजूद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में उन्हें शामिल न करने की बातें हो रही हैं। बीते दिन ऐसी रिपोर्ट्स आई जिसका अनुसार यह बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने विराट को खिलाने पर जोर दिया है। उन्होंने बीसीसीआई से कहा कि आगामी विश्व कप में टीम को कोहली की जरूरत पड़ेगी। देखना है किंग कोहली का चयन होता है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बीच लगी होड़, विकेटकीपिंग करने के लिए हो रहे हैं उतावले

Advertisment
Advertisment