Former BCCI President Sourav Ganguly's house looted, robbers stole grandfather's valuables

भारतीय टीम(Team India) के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के घर चोरी हो गई है। कोलकाता के बेहाला स्थित आवास से  गांगुली का फोन चोरी हो गया है। गांगुली ने शनिवार 11 फरवरी को ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

गांगुली ने चिंता व्यक्त की है कि फोन में व्यक्तिगत जानकारी थी जिसका चोर गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों से किसी भी दुरुपयोग को रोकने के लिए उपाय करने का आग्रह किया। जिस समय चोरी हुई उस समय गांगुली घर से बाहर थे।

Advertisment
Advertisment

बढ़ सकती है दादा की मुश्किलें

पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर हुई लूटपाट, दादा की कीमती चीज चुरा ले गए लुटेरे 1

फोन के चोरी हो जाने से सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) काफी परेशान दिख रहे हैं। उन्हें अंदेशा है, कहीं गलत लोगों के हाथ में फोन ना लग जाए। अगर ऐसा होता है तो गांगुली के फोन से कई संवेदनशील डाटा चोरी हो सकता है। उन्होंने कहा कि फोन नंबर उनके बैंक खाते से ‘लिंक’ है और इसमें कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नंबर सेव किए गए हैं। गांगुली ने पुलिस से फोन बरामद करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि इसमें मौजूद जानकारी किसी भी परिस्थिति में उजागर नहीं की जाए।

भारत के सफल कप्तानों में एक हैं दादा

भारतीय टीम (Team India)  के सफल कप्तानों की बात जब आती है तो दादा का नाम सबसे पहले आता है। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 21 में भारत को जीत मिली है। वहीं 146 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए भारत को 76 मैचों में जीत दिलाई है। दादा की कप्तानी में ही भारत 1983 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार 2003 में विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी हालांकि भारत फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

कमाल का रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

सौरव गांगुली  (Sourav Ganguly)  ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 7212 रन बनाए हैं। सर्वाधिक 239 का रहा है। दादा ने टेस्ट में 16 शतक औऱ 35 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं दादा ने 311 मैचों की 3दद पारियों में 11363 रन बनाए हैं। दादा ने अपने वनडे करियर में 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःकारगिल युद्ध लड़ने वाले फौजी के बेटे की चमकी किस्मत, राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा इस फ्लॉप खिलाड़ी की जगह देंगे मौका