Ruturaj captain new Team India announced for the Test series against Bangladesh

Team India: भारतीय टीम आईपीएल 2024 के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जाएगी। 1 जून से इसका आगाज होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसकी मेजबानी करने वाले हैं। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) अपनी पहली सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी।

दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। बता दें कि बांग्लादेश के विरुद्ध भारत अब अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरेगी। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से देखते हैं।

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी टीम की कमान

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए बांग्लादेशी टीम भारत का दौरा करेगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी होगी। बता दें कि सितंबर और अक्टूबर के महीने में इसका आयोजन किया जाना है। अभी तक इसके विस्तृत कार्यक्रमों का खुलासा नहीं किया गया है। जल्दी ही बीसीसीआई इसकी घोषणा करने वाली है।

टेस्ट सीरीज की अगर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल एशियन गेम्स में उन्होंने भारतीय टीम की अगुवाई की थी, जिसने चीन में जाकर स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही आईपीएल 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व भी कर रहे हैं, जोकि इस साल अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती है।

रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। दरअसल टीम मैनेजमेंट इनको वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए व उनके फिटनेस को मद्देनजर रखते हुए ये निर्णय ले सकती है।

इसके अलावा टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इनमें घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेर्यस के अलावा आईपीएल 2024 में अपना लोहा मनवाने वाले क्रिकेटर शामिल होंगे। लिस्ट में रियान पराग, साईं सुदर्शन, मुशीर खान, सौरभ कुमार, अभिमन्यु ईश्वरण का नाम शामिल हो सकता है। आइए एक नजर उनके संभावित टीम के ऊपर डाल लेते हैं और देखते हैं किन्हें जगह मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वॉड:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सौरभ कुमार, अभिमन्यु ईश्वरण, साईं सुदर्शन, मुशीर खान, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, टी नटराजन।

 

यह भी पढ़ें: ‘इसे तुरंत बाहर निकालो…’ मुंबई की 8वीं हार के बाद हार्दिक पांड्या पर भड़के इरफ़ान पठान, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की दी सलाह