Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने उतरेगी। 6 अक्टूबर को पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से टीम की कप्तानी सौंपी गई है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहले मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। चलिए एक नजर हमारे संभावित-11 पर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस-11 के साथ उतरेंगे Gautam Gambhir!

Team India

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में यंग टीम के साथ उतरेंगे। इसकी अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे। बोर्ड ने टीम का कोई उपकप्तान नियुक्त नहीं किया है। हालांकि टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूद हैं। ऐसे में सूर्या की अनुपस्थिति में हार्दिक को कार्यभार सौंपा जा सकता है।

इसके अलावा टीम में गंभीर के चहेते और केकेआर (KKR) की ओर से पिछला सीजन खेलने वाले 3 प्लेयर्स को प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसमें विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh), तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम मौजूद हो सकता है।

अपना डेब्यू मैच खेलेंगे हर्षित राणा

तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले दो मुकाबलों में स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि ये होनहार खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाने में नाकाम रहे।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद हर्षित को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी बोर्ड की तरफ से बुलावा आया। यहां भी वह एक भी मैच खेलने में असफल रहे। अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान डेब्यू का बड़ा मौका दे सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में भारत का संभावित-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।

 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के साथ फिर भेदभाव, KKR-LSG खिलाड़ियों का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग का चयन