'वो धीमे इसलिए खेलता....' कोहली के आलोचकों पर भड़के गौतम गंभीर, बताया क्यों स्लो स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते विराट 1

कोहली (Kohli): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। हालांकि, आरसीबी टीम पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर है। लेकिन आरसीबी टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है।

बता दें कि, कोहली सनराजइर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ 43 गेंदों में 51 रनों की पारी खेले थे। जिसके बाद उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। हालांकि, केकेआर टीम के मेंटर और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोहली का बचाव किया है और उन्होंने बताया है कि, कोहली किस लिए स्लो बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Kohli के बचाव में उतरे गंभीर

'वो धीमे इसलिए खेलता....' कोहली के आलोचकों पर भड़के गौतम गंभीर, बताया क्यों स्लो स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते विराट 2

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) के स्ट्राइक रेट पर बात करते हुए कहा है कि, “अगर आपकी टीम जीत रही है तो कोई बात नहीं करता और अगर आपकी टीम हार रही हैं। तो वह सब बातें निकलकर आती है। जिसपर ध्यान नहीं जाता। हर खिलाड़ी की क्षमता अलग है जो विराट कोहली कर सकते है वह ग्लेन मैक्सवेल नहीं कर सकते और जो ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वह विराट नहीं कर सकते।

उन्होंने आगे कहा कि, “महत्वपूर्ण यह है कि आपकी टीम जीत रही है। यदि आप 100 की स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आपकी टीम जीत रही है तो यह बिल्कुल ठीक है और आप 190 की स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आपकी टीम हार गई तो कोई फायदा नहीं। स्ट्राइक रेट महत्वपूर्ण है लेकिन टी20 क्रिकेट में परिस्थितियां, स्थान, स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है।”

Advertisment
Advertisment

कोहली का रहा है इस आईपीएल में स्ट्राइक रेट स्लो

बता दें कि, आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन कई मैचों में उनका स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा है। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 118 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंद में 51 रन बनाए थे।

जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली ने अपने आईपीएल करियर का सबसे स्लो शतक लगाया और उन्होंने 72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए था। जिसके चलते टीम 20 ओवर में 182 रन ही बना पाई थी। कोहली अबतक 9 मैचों में 145 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर करने की उठी मांग

आईपीएल 2024 में विराट कोहली के स्लो स्ट्राइक रेट को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर करने की मांग उठ रही है। जबकि कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी कोहली को अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम से उन्हें बाहर रखा है। जिसमें संजय मांजरेकर का भी नाम शामिल है। मांजरेकर ने अपनी टीम से कोहली को बाहर रखा है।

Also Read: 10-15 रूपये लायक भी नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन IPL मालिकों के डकार गए 20-25 करोड़, पूरे सीजन रहे सिर्फ फ्लॉप