10-15 रूपये लायक भी नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन IPL मालिकों के डकार गए 20-25 करोड़, पूरे सीजन रहे सिर्फ फ्लॉप 1

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों ने भारी-भरकम राशि खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन करोड़ों रूपये मिलने के बावजूद इन खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए रत्ती भर का योगदान नहीं दिया। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनके खराब प्रदर्शन के चलते टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2024 में तीन खिलाड़ियों ने लूटे 50 करोड़

10-15 रूपये लायक भी नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन IPL मालिकों के डकार गए 20-25 करोड़, पूरे सीजन रहे सिर्फ फ्लॉप 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल (IPL) 2024 में सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने मिलकर 50 करोड़ से अधिक राशि हथिया ली है, लेकिन अपनी टीम के लिए प्रदर्शन के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं। इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क, हार्दिक पंड्या और डेरिल मिचेल शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को इनकी फ्रेंचाइजियों अलग-अलग राशि मिलेगी, लेकिन अगर उसे जोड़ा जाए लगभग 54 करोड़ है।

इसमें सबसे आगे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) शामिल हैं। केकेआर ने मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस से अधिक बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

केकेआर ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी 24.75 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। मिचेल स्टार्क ने केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में अब तक 7 मैचों में हिस्सा लिया है। इन सात मैचों में स्टार्क का प्रदर्शन दोयम दर्जे का रहा है और उन्होंने 47.83 की औसत और 11.48 की इकॉनमी से सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं। जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर तीन विकेट रहा है।

हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडियंस ने खर्चे 115 करोड़

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अब तक अपने टीम के लिए प्रदर्शन के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करते हुए 15 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में हार्दिक के लिए मुंबई इंडियंस ने उनकी फीस के अलावा के अतिरिक्त राशि खर्च की थी।

Advertisment
Advertisment

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जीटी की टीम ने एमआई से इसके लिए 100 करोड़ रुपये की ट्रेड फीस वसूली थी। हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम एमआई  के लिए अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं। इन मैचों में हार्दिक ने नहीं बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और नहीं गेंद से। 9 मैचों में हार्दिक ने सिर्फ 197 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 24.63 का रहा है। अब तक उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई है। वहीं, गेंदबाजी में भी हार्दिक ने खूब रन लुटाए हैं। गेंदबाजी के दौरान उनका औसत 56.75 का रहा है और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 11.95 का  रहा है।

फिसड्डी साबित हुए डेरिल मिचेल

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)  ने इस साल नीलामी में न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। सीएसके के मैनेजमेंट ने भारत में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप में मिशेल की फॉर्म को ध्यान में रखते हुए बड़ी बोली लगाई थी।

हालांकि, डेरिल ने अपनी फ्रेंचाइजी सीएसके को झटका ही दिया है। मिशेल अब तक खेले गए 7 मैचों में मात्र 146 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रन रहा है। डेरिल ने अब तक 7 मैचों में 22.38 की औसत और 110.49 की बेहद कमजोर स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

Also Read: चहल-संजू को मौका, यश दयाल की सरप्राइज एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हो गया 15 सदस्यीय टीम का चयन