वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त बाकी है। सभी फैंस को वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। भारतीय टीम ने इस बार वर्ल्ड कप 2023 जीत के आईसीसी के खिताब के सूखे को खत्म करने का पूरा प्लान बना लिया है। क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है।
पिछली बार जब वर्ल्ड कप भारत में हुआ था तब टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने भी हाल ही में अपनी वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान किया है। टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में सौंपी है। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेके वर्ल्ड कप 2023 के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। आइए जानते है पूरी खबर।
गौतम गंभीर ने बाबर आजम पर खेला दांव!
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर अब राजनेता बन गए हैं। हालांकि राजनीति में वो अब भी कम नजर आते हैं और क्रिकेट के मैदान में ज्यादा नजर आते हैं। वर्ल्ड कप 2023 की कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा बने गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेके एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
गौतम गंभीर ने कहा है बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से आग लगा देंगे यानी वो बेहद रन बनाएंगे। गौतम गंभीर की माने तो बाबर आजम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीत सकते हैं।
Asia Cup में रहे थे फ्लॉप
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान ने सुपर 4 में चौथे स्थान पर खत्म किया था। लीग स्टेज में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बड़े ही बुरे तरीके से हराकर सेमीफाइनल में नहीं पहुँचने दिया था। एशिया कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी के पूरे एशिया कप में कोई अच्छी पारी नहीं खेली थी। वर्ल्ड कप में अब देखना होगा बाबर आजम क्या करते है।