Glen Maxwell
Glen Maxwell

Glen Maxwell: इन दिनों IPL खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच दर्शकोंके लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। आईपीएल के इस सत्र के बारे में कहा जा रहा है कि, इस सत्र में नए रिकॉर्ड्स बनेंगे और पुराने रिकॉर्ड्स लगातार टूटते हुए दिखाई देंगे।

IPL 2024 अपने शुरुआती चरण को पार कर चुका है और अब तो प्लेऑफ की सूरत भी साफ नजर आ रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो RCB की टीम सबसे पहले बाहर होती हुई दिखाई देगी।

Advertisment
Advertisment

इस मायूस कर देने वाली खबर के साथ एक और खबर आ रही है कि, बीच टूर्नामेंट में ही RCB के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने दूसरी टीम के साथ करार कर लिया है।

इस टीम के साथ जुड़े Glen Maxwell

Glen Maxwell
Glen Maxwell

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) के बारे में बीते दिन से ही यह खबर आ रही थी कि, उन्होंने दूसरी टीम को जॉइन कर लिया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, उन्होंने भले ही दूसरी टीम के साथ डील की हो, मगर वो अभी भी RCB के स्क्वाड के हिस्सा हैं। दरअसल बात यह है कि, मैक्सवेल ने मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की फ्रेंचाइजी वाशिंगटन फ़्रीडम के साथ अपना करार किया है और आगामी सीजन में ये इसी टीम के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे।

IPL से ब्रेक ले चुके हैं Glen Maxwell

RCB के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) इस सत्र में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं और इसी वजह से उन्हे लगातार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता था। खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने मैनेजमेंट की सहमति से ब्रेक लिया है और उन्होंने कहा है कि, जब भी टीम को जरूरत महसूस होगी वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ग्लेन मैक्सवेल की अनुपस्थिति में RCB की मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को प्लेइंग 11 में शामिल किया है लेकिन इनका प्रदर्शन भी निराशाजनक है।

कुछ इस प्रकार हैं Glen Maxwell के आकड़े

अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) के आकड़ों की तो T20 में इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं और इनके बल्ले से ढेरों रन निकले हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर इन्होंने 428 टी20 मैचों की 406 पारियों में 153.57 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 9683 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 7 शतकीय और 52 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 7.81 की इकॉनमी रेट से 158 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 से पहले संन्यास का ऐलान करेंगे धोनी समेत ये 9 दिग्गज खिलाड़ी, खेल रहे अपना आखिरी सीजन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...