Team India

Team India: अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में खेलने उतरेगी। दरअसल उनका सामना बांग्लादेश के साथ होने वाला है। टीम इंडिया (Team India) अपने पड़ोसी देश के साथ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया।

टी20 सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। बता दें कि फैंस को एक बार फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को एक साथ खेलते हुए देखने वाले हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और बांग्लादेश 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इसके बाद दोनों टीमें 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी। पहला टी20 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।

क्रुणाल पांड्या की होगी टीम में एंट्री!

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था। वहीं अब दुबारा आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या के भाई को मौका दे सकती है।

संजू सैमसन होंगे प्रमुख विकेटकीपर

संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख विकेटकीपर हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से वह सीमित ओवरों के फॉर्मैट में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें दुबारा यह भूमिका दे सकती है। साथ ही संजू को 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मट में वापस लौटा भारत का बेन स्टोक्स, तो MI-RCB-CSK से 3-3 प्लेयर्स को मौका, अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान!