hardik-pandya-interview-lsg-vs-mi-ipl-2024

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ अपना मैच 4 विकेट से गँवा दिया। हर बार की तरह हार्दिक अपनी टीम की कमियां गिनाने की बजाए, मुद्दे को भटकाते हुए दिखे लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसी बात कह दी, जिससे फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ सकती है। इस बात का खुलासा हार्दिक ने मैच के बाद किया। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है?

टीम की हार पर क्या बोले Hardik Pandya?

इकाना में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी जहाँ मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 144 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 145 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस हर के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का वैसा ही रवैया दिखा, जैसा हर बार दिखता है। उन्होंने इस हार को ज्यादा सीरियसली नहीं लिया।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शुरुआती विकेट खोने से उबरना मुश्किल होता है और आज हम ऐसा नहीं कर सके। आपको अभी भी गेंद को देखना होगा और हिट करना होगा। हम उन गेंदों को चूक गए और आउट हो गए, हमारा अब तक का सीजन इसी तरह का रहा है।

हार्दिक ने आगे कहा कि मेरा हमेशा से यह मानना ​​रहा है कि आप ऊपर उठेंगे और ऊपर ही रहेंगे, बस आपको अपना सब कुछ देना होगा। इस खेल से बहुत सी बातें सीखने को मिलती हैं। यह शानदार रहा।

ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में डेब्यू!

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस के कप्तान और वो टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं। भविष्य में वो भारत के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में हार्दिक ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने का काम किया है। उन्होंने ये बताया है कि मुंबई इंडियंस में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो टीम इंडिया में डेब्यू कर सकता है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नेहाल वढेरा हैं, जिनकी हार्दिक ने आज तारीफ की।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उसने (वढेरा ने) पिछले साल भी ऐसा किया था, उसे पहले (टूर्नामेंट में) मौके नहीं मिल सके, लेकिन वह काफी आईपीएल खेलेगा और अंततः भारत का (प्रतिनिधित्व) करेगा।

Advertisment
Advertisment

नेहाल वढेरा ने खेली शानदार पारी

गौरतलब है कि आज के मैच में नेहाल ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने बीच में आकर मुंबई की पारी को संभाला। उनकी ही वजह से मुंबई का स्कोर 144 तक जा पाया। उन्होंने आज के मैच में 41 गेंदों में 2 छक्के-4 चौके की मदद से 46 रन बनाए। बता दें कि अब तक वो इस सीजन में 3 मैचों में 99 रन बना चुके हैं और वो भी 147.76 की स्ट्राइक रेट के साथ।

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: MI के लिए काल बनी LSG, प्लेऑफ से किया बाहर, तो जीत के साथ राहुल के टीम की हुई चांदी