lsg-vs-mi-match-highlights-in-hindi-ipl-2024

IPL 2024 POINTS TABLE: मुंबई और लखनऊ के बीच में इकाना में आईपीएल 2024 का 48 वां मैच खेला गया। इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया जहाँ मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 145 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में मुंबई का सफर थम चुका है जबकि लखनऊ के टीम की चांदी हुई है। आइये जानते हैं कैसे?

मुंबई बाहर, लखनऊ की हुई चांदी

दरअसल, मुंबई की टीम ने 10 मैचों से सिर्फ 3 जीते हैं और 7 में टीम को हार मिली है। इस हार के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। अब चाहकर भी मुंबई की टीम प्लेऑफ का सफर तय नहीं कर सकती है। ऐसे में इस टीम का बाहर होना तय है। वहीं, लखनऊ ने लंबी छलांग मारी है। पहले ये टीम टॉप 4 से बाहर थी लेकिन अब तीसरे स्थान पर ये टीम आ चुकी है। इस टीम के 12 अंक हो गए हैं और जल्द ही ये टीम प्लेऑफ खेलते दिखाई देगी।

Advertisment
Advertisment

इन दो टीमों के बीच हो सकता है फ़ाइनल

IPL 2024 POINTS TABLE पर फिलहाल नजर डालें तो इस समय प्लेऑफ की रेस में क्वालीफाई करने वाली राजस्थान रॉयल्स पहली टीम बन सकती है। वहीं, दूसरी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स हो सकती है, जो प्लेऑफ में क्वालीफाई करे।

इसके साथ ही मौजूदा समीकरण यही बता रहे हैं कि राजस्थान और कोलकाता के बीच फ़ाइनल मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, चौथे पर चेन्नई है, जिसे भूल नहीं सकते हैं। चेन्नई भले ही चौथे पायदान पर है लेकिन जब कमबैक करती है तो सभी टीमें देखती रह जाती हैं। ऐसे में मौजूदा स्तिथि यही बता रही है कि राजस्थान के साथ या तो कोलकाता होगी और या तो चेन्नई।

टॉप 4 में हैं ये टीमें

आपको बता दें कि IPL 2024 POINTS TABLE में इस समय पहले स्थान पर राजस्थान की टीम है। संजू की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 8 जीत के साथ 16 अंक अर्जित करते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमा रखा है।

वहीं, दूसरे स्थान पर कोलकाता की टीम है, जिसने 9 मैचों में 6 मैच जीते हैं और इस टीम के 12 अंक हैं। तीसरे स्थान पर लखनऊ की टीम आ गई है। इस टीम के 10 में से 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं जबकि चौथे पर चेन्नई सुपरकिंग्स हैं, जिसने 9 मैचों में 5 जीते हैं और इस टीम के 10 अंक हैं

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: मुंबई इंडियंस में चल रही गुटबाजी, एक दूसरे की शक्लें तक नहीं देख रहे रोहित-हार्दिक, इस दिग्गज ने किया हैरतअंगेज खुलासा