Hardik Pandya

Hardik Pandya : टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान 30 अप्रैल की शाम को किया गया था. जिसमें ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल था. हार्दिक पांड्या को लेकर पिछले वर्ष काफी कयास लगाए जा रहे थे कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही करते हुए नज़र आएंगे लेकिन हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए और तब से लेकर अब तक हार्दिक पांड्या ने इंटरनेशनल लेवल पर को मुक़ाबला नहीं खेला है.

हाल ही में अभी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई (BCCI) के हेडक्वार्टर में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर की एक प्रेस कांफ्रेंस हुई. जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से जुड़ा हुए सवाल पूछा गया तो अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बयान देते हुए कुछ ऐसा कहा जिसके बाद कुछ क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि हार्दिक पांड्या अभी पूरी तरह फिट नहीं है.

Advertisment
Advertisment

अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

Hardik Pandya

चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या आपने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उप- कप्तान का पद देने के बाद उनसे कोई बात करी तो अजीत अगरकर ने कहा कि

“उप कप्तानी के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई। वह लंबी छंटनी के बाद आये हैं। उन्होंने एमआई के लिए सभी गेम खेले हैं और हमें अपना पहला गेम खेलने के लिए एक महीना और थोड़ा सा समय मिला है। उम्मीद है कि वह उस फॉर्म को आगे बढ़ाएंगे। वह टीम में जो भी लाते हैं उसका कोई विकल्प नहीं है, विशेषकर हेट बॉल के साथ। उनकी फिटनेस गंभीर है और अब तक उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है”

वाइट बॉल फॉर्मेट के सबसे अहम खिलाड़ी है हार्दिक

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे बड़े ऑलराउंडर है. हार्दिक पांड्या से बेहतर तेज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर और बल्लेबाज़ का विकल्प पूरे भारतीय क्रिकेट में मौजूद नहीं है वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों में से कोई खिलाड़ी पार्ट टाइम बॉलर भी नहीं है. जिसके चलते हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बिना मौजूदा समय में एक अच्छे प्लेइंग 11 की कल्पना भी नहीं नहीं जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

8 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर एक भी मुक़ाबले में भाग नहीं लिया है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन 8 महीनो में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलने से पहले डी वाई टी20 कप में कुछ मुक़ाबले खेले है. ऐसे में 5 जून हो आयरलैंड के खिलाफ होने वाले हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए 8 महीने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर कमबैक करते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़े : IPL 2024 POINTS TABLE: SRH की जीत ने इन 3 टीमों को किया प्लेऑफ से बाहर, तो CSK की के लिए बजी खतरे की घंटी, देखें टॉप-4 की जंग