Hardik Pandya or Shivam Dubey? Approval was given in the meeting, Rohit-Agarkar ready to take this all-rounder to T20 World Cup

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं। जबकि टीम इंडिया को ग्रुप चरण में आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका के साथ मुकाबला खेलना है।

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। जिसे देखते हुए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच मीटिंग हुई है। जिसके बाद एक बात साफ हो गई है कि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे में किसे मौका मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya या शिवम दुबे किसी मिलेगा मौका?

हार्दिक पांड्या या शिवम दुबे? मीटिंग में लगी मुहर, रोहित-अगरकर इस ऑलराउंडर को टी20 वर्ल्ड कप लेकर जाने को हुए तैयार 1

बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक मीटिंग हुई है। जिसमें टीम इंडिया के स्क्वाड पर जमकर चर्चा हुई है। रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच हुई मीटिंग में दोनों भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे के सिलेक्शन पर जमकर चर्चा हुई है। लेकिन सूत्रों की माने तो टीम इंडिया के स्क्वाड में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों खिलाड़ियों को मौका मिला सकता है।

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है प्लेइंग 11 में मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है और प्लेइंग 11 में भी हार्दिक पांड्या खेलते दिख सकते हैं। जबकि शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

हालांकि, शिवम दुबे की प्लेइंग 11 में जगह नहीं पा रही है। वहीं, शिवम दुबे आईपीएल 2024 में गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं। जबकि हार्दिक पांड्या लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते टीम की पहली पसंद हार्दिक पांड्या ही माने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

जबकि बात करें अगर, दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो दुबे का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हार्दिक पांड्या अबतक इस सीजन मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से 6 मैच खेल चुकें हैं।

जिसमें उन्होंने 145 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं और उन्होंने अबतक 3 वी विकेट झटके हैं। वहीं, शिवम दुबे आईपीएल 2024 में अबतक 6 मैचों में 163 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बना चुकें हैं और उन्होंने इस सीजन 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।

Also Read: दिनेश कार्तिक के टी20 वर्ल्ड कप चयन पर लगी मुहर, संजू-पंत सहित इन 5 विकेटकीपर्स का हो गया मोय-मोय