T20 World Cup
T20 World Cup

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मेगा इवेंट के माध्यम से सभी खिलाड़ी T20 World Cup के लिए तैयार हो रहे हैं।

T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के विकेटेकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी एक अलग ही फ़ॉर्म में आ गए हैं और वो लगातार विरोधी गेंदबाजों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक एक इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब उन्होंने अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।

Advertisment
Advertisment

कार्तिक की वजह से इन विकेटकीपर के लिए बंद हो चुके हैं T20 World Cup के दरवाजे!

दिनेश कार्तिक के टी20 वर्ल्ड कप चयन पर लगी मुहर, संजू-पंत सहित इन 5 विकेटकीपर्स का हो गया मोय-मोय 1

संजू सैमसन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल के इस सत्र में लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और उनेक इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही कहा जा रहा था कि, ये आगामी T20 World Cup में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हो सकते हैं। मगर अब कार्तिक के प्रदर्शन ने इनके चेहन के ऊपर पाबंदी लगा दी है। इस सत्र में बल्लेबाजी करते हुए सैमसन के बल्ले से 6 मैचों में 66 की औसत से 264 रन बनाए हैं।

ईशान किशन

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के बारे में कहा जा रहा था कि, मैनेजमेंट T20 World Cup के लिए इनके नाम के ऊपर भी चयन कर सकती है। मगर दिनेश कार्तिक की वजह से अब इन्हें भी मौका मिल पाना मुश्किल दिख रहा है। ईशान किशन ने इस सत्र में 6 मैचों में 178.64 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं।

केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में कहा जा रहा था कि, ये T20 World Cup में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे सेफ ऑप्शन हैं मगर अब एक्सपर्ट्स की मानें तो इनके चयन के ऊपर भी विचार मुश्किल लग रहा है। राहुल ने इस सत्र में 6 मैचों में 34 की औसत से 204 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के इस सत्र में एक अलग ही धुन में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा था कि, मैनेजमेंट T20 World Cup में इनके साथ जाने की कोशिश कर सकती है। मगर कार्तिक की आक्रमक बल्लेबाजी ने इनके लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इस सत्र मे इन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों मे 157. 72 के स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं।

जितेश शर्मा

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के बारे में कहा जा रहा था कि, ये भी T20 World Cup में विकेटकीपर का विकल्प हो सकते हैं मगर अब एक तो इनकी खराब फ़ॉर्म और दूसरा इनका लगातार खराब प्रदर्शन इनके चयन में रोड़ा बनता जा रहा है। इसके साथ ही अब दिनेश कार्तिक ने तो इनके लिए चयन के दरवाजे लगभग बंद ही कर दिए हैं। जितेश शर्मा ने इस सत्र में महज 106 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – ये हैं वो 2 दिग्गज खिलाड़ी, जो ग्लेन मैक्सवेल के होंगे बिलकुल सही विकल्प, RCB में आए तो बना देंगे टीम को चैंपियन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...