Hardik Pandya replacement is creating a lot of ruckus in Ranji, but Dravid-Agarkar are sitting blindfolded

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। कुंग फू पांड्या को यह चोट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी थी। लेकिन दूसरी ओर उनका रिप्लेसमेंट रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपने बल्ले का दम दिखा रहा है।

मगर फिर भी हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें भाव नहीं दे रहे हैं। आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिप्लेस करने की काबिलियत रखने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं बना पा रहा है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya के इस रिप्लेसमेंट ने काटा बवाल!

Hardik Pandya replacement is creating a lot of ruckus in Ranji, but Dravid-Agarkar are sitting blindfolded

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार विजय शंकर (Vijay Shankar) हैं, जोकि इन दिनों अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु की ओर से रणजी ट्रॉफी 2024 खेल रहे हैं। इस रणजी सीजन उनका बल्ला जमकर हल्ला मचा रहा है। लेकिन फिर भी हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का ध्यान उनकी ओर नहीं जा रहा है।

विजय शंकर ने रणजी ट्रॉफी 2024 में किया कमाल

बता दें कि इस रणजी सीजन अब तक विजय शंकर ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में उनके बल्ले से 48.11 की बेहतरीन औसत से 433 रन निकले हैं। इस दौरान 130 के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है। इस समय वह रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के साथ खेल रहे है. जिसमें पहली पारी में उन्होंने कठिन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा 44 रन बनाए हैं। लेकिन इन सब का उन्हें कुछ ख़ास फायदा नहीं हो रहा है।

विजय शंकर का क्रिकेट करियर

33 वर्षीय फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर विजय शंकर ने भारत के लिए 2018 में डेब्यू किया था और 2019 के बाद से वह अभी तक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। इस दौरान उन्हें टीम इंडिया की ओर से 12 वनडे और 9 टी20 मुकाबला खेलने का मौका मिला है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 46 के बेस्ट स्कोर के साथ 223 रन बनाए हैं और 4 विकेट चटकाया है।

Advertisment
Advertisment

वहीं टी20 में उन्होंने 43 के बेस्ट स्कोर के साथ 101 रन बनाया है। साथ ही 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3158, लिस्ट ए में 2444 और टी20 में 2170 रन दर्ज हैं। बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने के साथ ही गेंदबाजी से भी उन्होंने काफी प्रभावित किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 38, लिस्ट ए में 58 और टी20 में 33 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: WATCH: युजवेंद्र चहल के लिए सदमे वाली खबर, धनश्री की अनजान लड़के के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल