Hardik Pandya was seen complaining about his food on sets of star sports

Hardik Pandya: भारत के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

उस मैच में हार्दिक (Hardik Pandya) को टखने में चोट आई थी, जिससे वह अब तक रिकवर कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, अब उनका एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने खाने को लेकर काफी हंगामा करते हुए दिख रहे हैं। क्या है पूरा मामला, आइए विस्तार से जानते हैं?

Advertisment
Advertisment

अपने खाने को लेकर Hardik Pandya ने जमकर किया बवाल

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ महीनों से काफी खबरों में बने हुए हैं। दरअसल पिछले साल के आखिर में गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में आने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इसी बीच आगामी सीजन को लेकर इस धाकड़ ऑलराउंडर ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। साथ ही वह विज्ञापनों की शूटिंग में भी जोर-शोर से व्यस्त हैं।

उसी को लेकर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि वह आईपीएल 2024 को लेकर किसी तरह के शूट में बिजी है। इस दौरान हार्दिक अपने खाने की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल उनकी प्लेट में जलेबी और ढोकला रहने के चलते उन्होंने स्टाफ से इसकी शिकायत की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Addictor (@cricaddictor)

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

आईपीएल 2024 में अलग भूमिका में आएंगे Hardik Pandya नजर

आईपीएल 2024 को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। पिछले दिनों इसके कार्यक्रमों का ऐलान किया गया। आगामी संस्करण में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। पिछले साल तक गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि इससे पहले भी वह इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते थे। MI ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर बड़ौदा के 30 वर्षीय ऑलराउंडर के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंपी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि हार्दिक की अगुवाई में यह टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में होगी विराट कोहली की वापसी, बेटे अकाय के जन्म के बाद फैंस को मिली खुशखबरी