Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हारिस राउफ ने कराई साल 2023 की सबसे भयानक गेंद, टूट गया श्रेयस अय्यर का बल्ला, वीडियो वायरल

Haris Rauf bowled the worst ball of the year 2023, Shreyas Iyer's bat broke, video wire

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में मुक़ाबला जारी है. टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी कर निर्णय लिया है. जिसके बाद बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खबर रही और पहले 7 ओवर के अंदर ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पवैलियन लौट गए थे.

जिसके बाद टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में कमबैक कर रहे श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने आए थे. जिनके सामने पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज़ हारिस राउफ ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे साल 2023 का सबसे भयानक गेंद भी माना जा सकता है.

हारिस राउफ ने कराई साल 2023 की सबसे भयानक गेंद

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस राउफ ने मैच में अपने पहले ही ओवर में श्रेयस अय्यर को एक ऐसी गेंद डाली जो अय्यर के बैट लगकर चौके के लिए तो गई लेकिन शॉट खेलते हुए अय्यर का बैट तोड़ गई. इसी गेंद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रहा है.

श्रेयस अय्यर भी लौटे पवैलियन

shryeas iyer
श्रेयस अय्यर इंटरनेशनल क्रिकेट में मार्च के बाद आज खेलते हुए नज़र आ रहे है. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसके बाद उन्हें कमर में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था.

हारिस राउफ ने मैच में अपने दूसरे ओवर में श्रेयस अय्यर को फकर ज़मान के हाथो कैच पकड़वाकर पवैलियन का रास्ता दिखा दिया. अय्यर ने इस मैच में 9 गेंदों पर 14 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 2 चौके भी जड़े.

हारिस राउफ का रिकॉर्ड है शानदार

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस राउफ ने अब तक इंटरनेशनल लेवल में 25 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान उन्होंने 25.76 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 46 विकेट हासिल किए है. वही टी20 क्रिकेट की बात करे तो हारिस ने अब तक खेले 62 टी20 मुक़ाबलों में 21.71 की औसत से 83 विकेट हासिल किए है.

वाइट बॉल फॉर्मेट में हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की तिगड़ी आज दुनिया की सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज़ो की तिगड़ी मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें – अजीत अगरकर ने अगर पहले ही कर दिया होता ये काम, तो आज तिलक वर्मा नहीं रिंकू सिंह होते टीम इंडिया के हिस्सा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!