haris rauf will play in big bash league 2024

बिग बैश लीग (Big Bash League): भारत की मेजबानी में अभी हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था और टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।

बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां टीम को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने खेलने से मना कर दिया था। वहीं, अब यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेलने के तैयार है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान ने दिया NOC

देश से गद्दारी कर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से किया मना, अब बिग बैश लीग में खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी 1

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बीबीएल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाक टीम के 3 खिलाड़ियों को NOC दी है और बीबीएल में खेलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि, हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने पाकिस्तान टीम से खेलने मना कर दिया था और अब यह अपने देश को छोड़कर बीबीएल (Big Bash League) में खेलते हुए नजर आएंगे। हारिस रउफ (Haris Rauf) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया गया था।

खराब रहा था वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। बता दें कि, हारिस रउफ (Haris Rauf) वर्ल्ड कप 2023 में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे और उन्होंने करीब 500 से ज्यादा रन लुटाए थे। जिसके चलते पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।

हारिस रउफ का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर हारिस रउफ (Haris Rauf) के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक पाकिस्तान के लिए 1 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें 1 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं। जबकि इसके अलावा रउफ ने 37 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें 26 की औसत से 69 विकेट झटके हैं। वहीं, हारिस रउफ (Haris Rauf) ने अबतक पाक टीम के लिए 62 टी20I मैच खेलें हैं और 83 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित! गिल-बिश्नोई की छुट्टी, तो 3 पर्ची खिलाड़ियों को मौका