Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की गिनती मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है, हरमनप्रीत कौर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को अपने मजबूत हाथों में संभाले हुए हैं और इसी वजह से भारतीय टीम का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से बेहतरीन रहा है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने हाल ही में WPL में भाग लिया था और इस टूर्नामेंट में वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी करती हुई दिखाई देती हैं।

बतौर कप्तान मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पहला सीजन जीता था और इसके साथ ही इस सीजन में टीम नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई की थी। इतना बेहतरीन रिकॉर्ड होने के बावजूद अंग्रेजों ने एक ऐसी करतूत की है जिसके बाद सभी लोग बोल रहे हैं कि, इस घटनाक्रम में हरमनप्रीत कौर का अपमान हुआ है।

Advertisment
Advertisment

आखिर क्या है पुरा मामला

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

दरअसल बात यह है कि, हाल ही में इंग्लैंड में खेली जाने वाली The Hundred League के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है और इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का चयन ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाता है। लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को The Hundred League में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा है। इस बात को सुनने के बाद हरमनप्रीत कौर के सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।

इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिली जगह

The Hundred League के लिए हाल ही में जारी की गई चयनित खिलाड़ियों की सूची में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के साथ अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी नहीं चुना गया है। The Hundred League के लिए न चुने गए खिलाड़ियों की सूची में हरमनप्रीत के अलावा दिग्गज ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल जैसे खिलाड़ियों को भी जगह नहीं दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, श्रेयंका पाटिल हाल ही में खेली गई WPL में सबसे अधिक 13 विकेट अपने नाम किए थे।

स्मृति मंधाना और ऋचा घोष को मिली है जगह

The Hundred League के लिए जारी की गई चयनित खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है और ये दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई से खेलते हुए दिखाई देंगे। स्मृति मंधाना को जहां The Hundred League में Southern Brave की टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगी। इसके पहले ऋचा घोष London Spirit टीम का हिस्सा थी और इस टीम के लिए इनका प्रदर्शन मिला-जुला था।

शानदार रहा है Harmanpreet Kaur का टी20 करियर

अगर बात करें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 165 मैचों की 145 पारियों में 27.62 की औसत से 3204 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान कौर ने 62 पारियों में 24.84 की औसत और 6.27 के इकॉनमी रेट से 32 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ये हैं वो 3 कारण, जिनके चलते सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर शेयर की दिल टूटने वाली इमोजी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...