टीम इंडिया (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया है तो वहीं वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया है। जबकि टीम इंडिया इस समय टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है और सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा।
अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं परएक पारी के अंतर से यह टीम इंडिया की साल 2011 के बाद पहली बड़ी हार है। इसके अलावा टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर पाँच लगातार मैच हारे हैं।
जैसे ही बीती देर रात टीम इंडिया (Team India) को हार मिली वैसे ही साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान किया गया और इस टीम के अंदर सिर्फ और सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम को देखने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।
हर्षा भोगले ने किया 2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का ऐलान
साल 2023 अपने पड़ाव के आखिरी दौर से गुजर रहा है और इसी वजह से अब क्रिकेट के सभी दिग्गजों ने इस साल की सर्वश्रेष्ठ टीम को तैयार करने का बेड़ा अपने हाथों में उठाया है, अब उन्हीं दिग्गजों में नाम शामिल हो गया है मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का। हर्षा भोगले ने साल 2023 के लिए जिस टेस्ट टीम का ऐलान किया है उसके अंदर इस साल टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
Harsha Bhogle picks his “Test Team of the Year 2023”. (Cricbuzz) pic.twitter.com/a7yksv4n14
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 28, 2023
हर्षा भोगले ने दिया दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका

मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने साल 2023 के लिए जिस टेस्ट टीम का ऐलान किया है उसके अंदर सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया (Team India ) के दो खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हर्षा भोगले के द्वारा चुनी गई इस टीम में सिर्फ और सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है।
इस टीम में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका दिया गया है, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम
उस्मान ख्वाजा, जैक क्रॉली, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रुक, रवींद्र जडेजा, टॉम ब्लंडेल, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
इसे भी पढ़ें – पूरी तरह बर्बाद हो गए नीता अंबानी के 115 करोड़ रूपये, अब मजबूरी में इस खिलाड़ी को बनाना पड़ रहा मुंबई इंडियंस का कप्तान